Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने तापसी पन्नू की तारीफों के बांधे पुल, बताया साथ करने का अनुभव

बहुत ही कम समय में उन्होंने बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा लिया है। यूँ तो अपने बॉलीवुड करियर में वह कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है। फिल्म बदला में अमिताभ बच्चन से लेकर फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार तक। तापसी ने कई बड़े बहिनेताओ के साथ काम किया है।

12:55 PM May 06, 2022 IST | Desk Team

बहुत ही कम समय में उन्होंने बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा लिया है। यूँ तो अपने बॉलीवुड करियर में वह कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है। फिल्म बदला में अमिताभ बच्चन से लेकर फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार तक। तापसी ने कई बड़े बहिनेताओ के साथ काम किया है।

बॉलीवुड में लीडिंग लेडी के रूप में उभरने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों सातवें आसमान पर है। तापसी ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्मे कि है। बहुत ही कम समय में उन्होंने बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा लिया है। यूँ तो अपने बॉलीवुड करियर में वह कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है।  फिल्म बदला में अमिताभ बच्चन से लेकर फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार तक। तापसी ने कई बड़े अभीनेताओ के साथ काम किया है। 
Advertisement
तापसी एक बेहतरीन अदाकारा है जिनके साथ काम करने कि हसरत हर एक्टर को होती है। लेकिन तापसी की हसरत थी की वह शाहरुख खान के साथ एक दिन बड़े परदे पर ज़रूर नज़र आये।  देर से ही सही तापसी का ये सपना भी पूरा हुआ। तापसी अपनी आने वाली फिल्म डंकी में शाहरुख़ खान के साथ नज़र आएँगी। तापसी की खूबसूरती और अदाकारी की तो दुनिया दीवानी है और उनके दीवानो में एक नाम और जुड़ गया है। ये नाम है फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा का। 
तापसी ने हाल फ़िलहाल ही सुधीर के साथ एक शार्ट फिल्म में काम किया है जिसकी शूटिंग ख़तम हो चुकी है। तापसी के साथ काम करने को लेकर सुधीर मिश्रा ने बताया कि वह काफी खुश है कि उन्हें तापसी के साथ काम करने का मौका मिला।  सुधीर ने कहा “मैंने कभी उनके साथ काम नहीं किया था लेकिन अनुभव कर चुके है।  मैं खुश हु मुझे उनके साथ काम करने को मिला।  वह एक रेयर एक्टर है और एक अच्छी इंसान भी। तो उनके साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव था। “
तापसी कि तारीफ करते हुए सुधीर ने आगे कहा ” तापसी उन एक्टर्स में से है जो किसी रोल के लिए अपने आप को कुछ पालो में ही तैयार कर लेती है। उनका ट्रांजीशन करने का तरीका मुझे अच्छा लगता है। वह ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी उम्र से दोगुनी उम्र कि महिला का किरदार भी बखूबी निभा सकती है “। 
वेल सुधीर ने तापसी के बारे में जो कुछ कहा उससे उनके फैंस तो इत्तेफ़ाक़ रखते ही है बल्कि फिल्म क्रिटिक भी तापसी कि फिल्मो में परफॉर्मेंस को काफी सराहना देते है।  अब देखते लोगो को तापसी और शाहरुख़ की जोड़ी  कितनी पसंद आएगी। 
Advertisement
Next Article