Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लुधियाना में गुंडागर्दी का नंगा नाच, दिनदहाड़े युवकों को तेजधार हथियारों से किया हमला

NULL

01:39 PM Aug 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना  : लुधियाना में आए दिन गुंडागर्दी की वारदातें हो रही है। ताजा मामले में जनता नगर इलाके में दिनदिहाडे कुछ गुंडों ने एक दो युवकों को तेजधार हथियारों से हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया।

इसी बीच, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे युवकों के पिता ने हवा में गालियां चलाकर अपने बेटों को गुंडों के चंगुल से बचाया तथा उसे गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल भर्ती करावाया गया। इस घटना से मौके पर सनसनी फैल गई व पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों के संबंध एक पूर्व अकाली पार्षद से बताये जाते है।

गौर से देखिये इस वीडियो को जिसमें एक युवक को कुछ गुंडे तेजधार हथियारों से बुरी तरह मारपीट रहे है जबकि कुछ ही देर बाद एक तेज रफतार कार आकर रूकती है और उसमें से निकला शखस तेजी से हवाई फायर करता हुआ भागता दिख रहा है। असल में गुंडे जिस युवक को पीट रहे है उसका नाम अमनदीप है जबकि हवाई फायर करने वाला उसका पिता सतिंदर सिंह।

सिविल अस्पताल में उपचार घायल युवक के पिता सतिंदर सिंह ने बताया कि उसे उनके बेटे का फोन आया कि उसे कुछ लोग मार रहे है। जिस पर वह पहुंचा तो देखा कि कुछ बाडी बिल्डर गुंडों ने उनके बेटों को घेरा हुआ है तथा बुरी तरह मार रहे है। जोकि उसे देखकर भी उस पर हमला करने की ओर आए, जिस पर अपने बचाव में उसे हवाई फायर करने पडे।

जिसके बाद उन्होंने खुद पुलिस स्टेशन जाकर इसकी रिपोर्ट की व अपने बेटों को अस्पताल पहुंचाया। उनके बेटों पर हमला उसके ही विदेश जा रहे एक दोस्त ने साजिश के तहत करवाया है जोकि एक पूर्व अकाली पार्षद का भानजा है।

उधर, मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर दो झगडा हो रहा है। वह मौके पर पहुंचे तो दो युवकों को घायल हालत में पाया। मौके पर अधिक भीड होने के कारण पहले घायल युवकों को सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। घटनास्थल पर फायरिंग बारे पूछे पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं है तथा जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article