Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Swiggy Share: स्विगी आईपीओ का आज फाइनल अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें शेयर मिला या नहीं

Swiggy Share Price : स्विगी आईपीओ में 4499 करोड़ रुपये की नई पेशकश के साथ कंपनी के विक्रय शेयरधारकों द्वारा 175,087,863 इक्विटी शेयरों की ओएफएस भी पेश की है।

05:53 AM Nov 11, 2024 IST | Ranjan Kumar

Swiggy Share Price : स्विगी आईपीओ में 4499 करोड़ रुपये की नई पेशकश के साथ कंपनी के विक्रय शेयरधारकों द्वारा 175,087,863 इक्विटी शेयरों की ओएफएस भी पेश की है।

Swiggy IPO Allotment Date: स्विगी आईपीओ के निवेशकों के लिए आज का दिन अहम है। आज आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है। मतलब आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं, वह स्पष्ट हो जाएगा। इस इश्यू के लिए अप्लाई करने वाले निवेशक स्विगी आईपीओ रजिस्ट्रार पोर्टल, जो लिंक इनटाइम इंडिया में स्विगी आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं। बता दें, स्विगी आईपीओ 06 नवंबर को मेंबरशिप के लिए खुला और 8 नवंबर को बंद हुआ। आज स्विगी आईपीओ जीएमपी 1 है। यह दर्शाता है कि स्विगी शेयर की कीमत ग्रे-मार्केट में 1 रुपए के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी। इसके शेयर की कीमत का अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 391 रुपए प्रति शेयर है। जो 390 रुपए के आईपीओ मूल्य से 0.26% अधिक है। ग्रे-मार्केट गतिविधि के बीते 19 सत्रों के मुताबिक वर्तमान जीएमपी (1 रुपए) में कमी का ट्रेंड दिखता है। विशेषज्ञों द्वारा रिपोर्ट की गई न्यूनतम जीएमपी 0 रुपए दर्ज हुई है। अधिकतम 25 रुपए तक पहुंची है।

ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक

स्टेप-1: आईपीओ रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट (https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html) पर जाएं।

स्टेप-2: ड्रॉपडाउन मेनू से आईपीओ को सेलेक्ट कर लें। अलॉमेंट प्रोसेस खत्म होने के बाद नाम बताया जाएगा।

स्टेप-3: मौजूदा स्टेटस देखने को आवेदन संख्या, डीमैट अकाउंट या पैन लिंक का चयन करें।

स्टेप-4: अपने आवेदन प्रकार के रूप में ASBA या गैर-ASBA चुन लें।

स्टेप-5: कृपया स्टेप-2 में चुने गए ऑप्शन के लिए विवरण दें।

स्टेप-6: कृपया फॉर्म जमा करने से पहले कैप्चा पूरा कर लें।

BSE पर स्टेटस जांचने की प्रक्रिया

स्टेप-1: स्विगी IPO अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन स्टेटस जांचने के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंस (BSE) ​​की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर जाएं।

स्टेप-2: यहां दिए गए ‘Issue Type’ विकल्पों में से ‘Equity’ चुन लें।

स्टेप-3: ‘Issue Name’ के तहत उपलब्ध लिस्ट से IPO का चयन करें।

स्टेप-4: अपना पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर दें।

स्टेप-5: अपनी पहचान की पुष्टि के लिए ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें, फिर ‘Submit’ बटन दबाएं।

NSE पर करें स्टेटस चेक

स्टेप-1: स्विगी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस जांचने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की आधिकारिक वेबसाइट (https://www1.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp)पर जाएं।

स्टेप-2: वेबसाइट पर अपने PAN नंबर का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन के लिए ‘Click here to sign up’ पर क्लिक करें।

स्टेप-3: अपना उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर दें।

स्टेप-4: नए पेज पर दिखाई दे रहे आईपीओ आवंटन स्थिति को देखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article