Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वित्तमंत्री का दावा: पंजाब से आगे निकला हरियाणा

NULL

04:14 PM Nov 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़: वैसे तो हरियाणा राज्य को पंजाब राज्य का छोटा भाई कहा जाता है परंतु अब जहां पर भी विकास आदि का मुद्दा खड़ा होता है तो हरियाणा सरकार द्वारा यही दावा किया जाता है कि वो पंजाब से कहीं आगे हैं। ऐसा ही आज हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने किया। श्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले तीन महीनों के आकड़ों के अनुसार हरियाणा का एसजीएसटी संग्रहण पंजाब से ढाई गुणा ज्यादा रहा है और कर संग्रहण के मामले में हरियाणा देश के बड़े राज्यों में पहले नंबर पर है।

कैप्टन अभिमन्यु 500 और 1000 रुपये के नोटों के चलन से बाहर होने की वर्षगांठ पर आज यहां हरियाणा निवास में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के प्रभारी राजीव जैन भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज देश के आर्थिक इतिहास के एक क्रांतिकारी निर्णय की वर्षगांठ है। आज से ठीक एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिक दुस्साहस का परिचय देते हुए काले धन पर प्रहार कर कुल जारी करंसी नोटों के 86 प्रतिशत हिस्से को बंद करते हुए अनौपचारिक अर्थव्यवस्था से औपचारिक अर्थव्यवस्था की तरफ एक कदम बढ़ाया था। यह निर्णय सुविचारित और पूर्णत: चरणबद्घ ढंग से लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार के इस निर्णय को 125 करोड़ देशवासियों ने स्वीकार किया और इससे भ्रष्टाचार, नक्सलवाद और आतंकवाद पर करारी चोट हुई है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश काला धन विरोधी दिवस मना रहा है लेकिन प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इसे काला दिवस के तौर पर मना रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस इस निर्णय से हुई तकलीफ और दर्द को छुपा नहीं पा रही है और उसकी कलई खुल गई है।

(आहूजा)

Advertisement
Advertisement
Next Article