टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

वित्त मंत्रालय सीपीएसई-ईटीएफ के जरिए जुटाएगा 8,000 करोड़

वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि इस निर्गम से वह करीब 8,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है। सीपीएसई-ईटीएफ के निर्गम की यह चौथी किस्त होगी।

11:49 AM Nov 06, 2018 IST | Desk Team

वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि इस निर्गम से वह करीब 8,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है। सीपीएसई-ईटीएफ के निर्गम की यह चौथी किस्त होगी।

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय चुनिंदा केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (सीपीएसई) के शेयरों में निवेश के लिए स्थापित और बाजार में सूचीबद्ध निवेश कोष (सीपीएसई एक्चेंज ट्रेडे फंड) का एक और अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम इस माह के अंत तक लाने की ताक में है। वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि इस निर्गम से वह करीब 8,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है। सीपीएसई-ईटीएफ के निर्गम की यह चौथी किस्त होगी।

Advertisement

इसके यूनिटों की बिक्री से प्राप्त धन को दस प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक कंपनियों के शेयर खरीदे जाते हैं। पूर्व के तीन निर्गम से सरकार ने 11,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मंत्रालय इस सीपीएसई- ईटीएफ का पुनर्गठन भी करने वाला है। इस की सूची में गेल, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों को हटा कर चार दूसरी कंपनियों को रखा जा सकता है क्योंकि इन कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत से कम हो गयी है।

एक अधिकारी ने कहा कि हमारी योजना नवंबर के आखिर में चौथी सीपीएसई ईटीएफ जारी करने की है। इसका लक्ष्य 8,000 करोड़ रुपये जुटाना है। गेल, ईआईएल और कंटेनर कॉरपोरेशन की जगह इसमें मायल और कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी (केआईओएल) सहित चार कंपनियों को रखने से इस कोष में कुल 11 शेयर जुड़ जाएंगे।

Advertisement
Next Article