फिंच आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे
NULL
07:37 PM Feb 15, 2018 IST | Desk Team
आस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर आरोन फिंच सात अप्रैल से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के शुरूआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। किंग्स इलेवन पंजाब ने फिंच को इस बार 6.2 करोड़ रूपए की कीमत में खरीदा है। लीग के 11वें संस्करण का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो साल बाद वापसी कर रही पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
फिंच सात अप्रैल को एमि ग्रिपीत्स के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फिंच की शादी में उनके करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ भी शामिल होंगे। इसी वजह से फिंच आईपीएल के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
Advertisement
Advertisement