W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वैष्णोदेवी तीर्थस्थल के पास होटल में शराब पीने पर अभिनेता Orry समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

वैष्णोदेवी तीर्थस्थल पर वर्जित है शराब और मांसाहारी भोजन

07:46 AM Mar 17, 2025 IST | Himanshu Negi

वैष्णोदेवी तीर्थस्थल पर वर्जित है शराब और मांसाहारी भोजन

वैष्णोदेवी तीर्थस्थल के पास होटल में शराब पीने पर अभिनेता orry समेत 7 लोगों के खिलाफ fir दर्ज
Advertisement

अभिनेता ओरहान अवत्रामणि और अन्य 6 लोगों के खिलाफ कटरा पुलिस ने वैष्णोदेवी तीर्थस्थल के पास एक होटल में शराब पीने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई धार्मिक स्थलों पर शराब सेवन की सख्त मनाही के बावजूद इसे नजरअंदाज करने पर की है। एसएसपी रियासी ने दोषियों को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।

बॉलीवुड के अभिनेता ओरहान अवत्रामणि (Orry) सहित 7 लोगों के खिलाफ कटरा पुलिस ने 15 मार्च को कटरा के एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक प्रेस नोट के अनुसार कटरा के होटल में ठहरे कुछ मेहमानों के शराब पीने के मामले में शिकायत का संज्ञान लेते हुए, कटरा पुलिस ने 15 मार्च को ओरहान अवत्रामणि, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामास्कीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

वैष्णोदेवी तीर्थस्थल पर वर्जित है शराब

इन सभी पर आरोप है कि इन्होनें होटल परिसर में शराब पी थी, जबकि उन्हें पहले से बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब का सेवन करने और मांसाहारी भोजन खाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि माता वैष्णोदेवी तीर्थस्थल पर यह सख्त वर्जित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने इन सभी को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।  जिससे धार्मिक स्थलों पर शराब का सेवन ना हो सके क्योंकि इससे आम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी, सुविधाएं उत्तम

सख्त कार्रवाई के निर्देश

पुलिस द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में टीम का गठन किया गया था, ताकि उन अपराधियों पर नज़र रखी जा सके, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया और आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं का अनादर किया। एसएसपी रियासी ने दोषियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि जो लोग देश के कानून का पालन नहीं करते हैं और नशीली दवाओं, शराब का सेवन करते है और  शांति भंग करने की कोशिश करते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×