टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बिहार के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और प्रत्याशी स्वीटी सिंह के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

05:13 PM Oct 20, 2019 IST | Shera Rajput

बिहार के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और प्रत्याशी स्वीटी सिंह के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

किशनगंज : बिहार के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और प्रत्याशी स्वीटी सिंह के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
सदर अनुमंडल अधिकारी शाहनवाज अहमद नेयाजी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में अंचल अधिकारी शफी अहमद की लिखित शिकायत पर संजय जायसवाल और स्वीटी सिंह के खिलाफ सदर थाना में शनिवार की शाम प्राथमिकी दर्ज की गई। 
उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई वीडियो की जांच के बाद की जाएगी। 
तेघरिया स्थित नगर पालिका उपाध्यक्ष आंची देवी जैन के आवास पर गुरुवार को आयोजित एक बैठक के दौरान जायसवाल द्वारा व्यापारी वर्ग को चुनाव के दिन अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आह्वान करने तथा दुकान के कर्मियों को 500 रुपये देने का प्रलोभन देने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । 
स्वीटी सिंह ने उक्त वीडियो को विपक्ष की दुर्भावनापूर्ण साजिश करार देते हुए कहा कि जायसवाल ने केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को भोजन और नाश्ते के लिए पैसा देने की बात की थी । 
इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए पश्चिम चम्पारण के सांसद जायसवाल उपलब्ध नहीं हो सके। 
बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर के उपचुनाव तहत 21 अक्टूबर को मतदान होना है। 
किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीट यहां के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर रिक्त हुई थीं जबकि समस्तीपुर लोकसभा सीट लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का हाल में निधन होने के कारण खाली हो गयी थी । 
Advertisement
Advertisement
Next Article