Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मशहूर ब्यूटीशियन जावेद हबीब के खिलाफ दर्ज हुई FIR, महिला के सिर पर थूककर बोले- 'इस थूक में दम..'

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक महिला के बाल बनाते हुए उस पर थूकने को लेकर मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

12:57 PM Jan 07, 2022 IST | Desk Team

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक महिला के बाल बनाते हुए उस पर थूकने को लेकर मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक महिला के बाल बनाते हुए उस पर थूकने को लेकर मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 3 जनवरी को एक कार्यशाला में हुई इस घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। वीडियो में हबीब को वहां आए लोगों से यह कहते हुए सुना गया, ‘‘अगर पानी की कमी है तो थूक का इस्तेमाल करो। इस थूक में जान है।’’
Advertisement
मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ दर्ज हुई FIR
पुलिस ने बताया कि बड़ौत शहर की निवासी पूजा गुप्ता की शिकायत पर यहां मंसूरपुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शिकायत के अनुसार, कार्यशाला के दौरान हबीब ने पूजा गुप्ता के बालों पर थूका था। हबीब पर भारतीय दंड संहिता की धारा 355 और महामारी रोग कानून, 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, हिंदू कार्यकर्ताओं ने हबीब के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन पर कार्रवाई करने की मांग की।सोशल मीडिया पर एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वही महिला है  जिसके बालों पर जावेद ने थूक दिया था। 
महिला ने वीडियो जारी कर कही ये बात 
वीडियो में वह महिला कहती है, “मेरा नाम पूजा गुप्ता है, मैं वंशिका ब्यूटी पार्लर नाम से एक पार्लर चलाती हूं और बड़ौत की रहने वाली हूं। मैं कल जावेद हबीब सर के सेमिनार में शामिल हुई थी। उन्होंने मुझे मंच पर बाल कटवाने के लिए आमंत्रित किया था और उन्होंने बहुत दुर्व्यवहार किया। महहला ने कहा कि हबीब ने उनके बालों को रुखा बताते हुए उनपर थूक दिया और कहा कि आपके पास पानी नहीं है तो आप अपने थूक का भी उपयोग कर सकते हैं। महिला ने कहा कि मैंने अपना बाल नहीं कटवाए। मैं किसी भी दुकान से अपने बाल कटवा लुंगी लेकिन जावेद हबीब से कभी नहीं।”

उत्तराखंड : एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पंहुचा शख्स, मचा हड़कंप

Advertisement
Next Article