कोलकाता में मदन मित्रा के आवास पर लगी आग, मकान के बाहर हताश बैठे दिखे TMC विधायक
दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में मंगलवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा के आवास पर आग लग गई।
01:37 PM Jun 08, 2021 IST | Desk Team
दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में मंगलवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा के आवास पर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन दमकल वाहनों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
Advertisement
मकान के एक कमरे में आग लगी देख कर मित्रा और उनके परिवार के सदस्य घर के बाहर निकल गए। घबराए हुए मित्रा को मकान के बाहर बैठे देखा गया। दमकल सेवा के एक अधिकारी के अनुसार, समझा जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
अधिकारी ने कहा ‘‘हालांकि आग लगने का असली कारण हमें पता नहीं है लेकिन आशंका है कि एक प्यूरीफायर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। बहरहाल, घटना की जांच की जा रही है।’’
Advertisement