गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में स्थित फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
04:31 AM Oct 26, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
दमकल विभाग के एक अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा, “उक्त घटना सुबह करीब आठ बजे सेक्टर-सात आईएमटी मानेसर में हुई थी। दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और करीब दो घंटे के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया।”
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखे फोड़ने के कारण सोमवार को शहर के विभिन्न हिस्सों से आग लगने की कम से कम 20 घटनाएं हुईं।
Advertisement

Join Channel