मुंबई में 12 मंजिला इमारत में आधी रात को लगी आग, 60 लोगों की बचाई जान
11:13 AM Sep 16, 2023 IST | Uday sodhi
कुर्ला की एक इमारत में आधी रात के बाद आग लगने के बाद कम से कम 60 लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। कुर्ला पश्चिम में 12 मंजिला एसआरए बिल्डिंग नंबर 7 में देर रात करीब 12.15 बजे आग लगने की सूचना मिली।
Advertisement
ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले निवासी फंस गए
आग बिजली के प्रतिष्ठानों, तारों और कुछ स्क्रैप में लग गई और बिजली के नलिकाओं के माध्यम से जमीन से 12वीं मंजिल तक फैल गई, इससे ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले अधिकांश निवासी फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंची मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, दूसरी टीम इमारत में रहने वालों को बचाने में जुट गई।
शीतलन अभियान जारी
विभिन्न मंजिलों पर धुएं में फंसे 60 लोगों को दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाला। इनमें से 43 लोग दम घुटने और सांस लेने की समस्या से प्रभावित थे और उन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि बाद में आग बुझा दी गई और शीतलन अभियान जारी है।
Advertisement