For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fire in Ghazipur Landfill Site गाजीपुर में यहां लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, चारों तरफ धुआं ही धुआं

11:58 PM Apr 21, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते यहां कूड़े का पहाड़ आग से दहक उठा। वहीं दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस (डीएफएस) आग बुझाने में जुट गई हैं। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, "हमें शाम 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली. दो दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है."

Advertisement

दिल्ली फायर सर्विस के एसओ नरेश कुमार कहते हैं, "हमें शाम 6 बजे के आसपास फोन आया कि गाज़ीपुर लैंडफिल में आग लग गई है। यहां 10 फायर ब्रिगेड काम पर हैं, जिनमें से चार पहाड़ के ऊपरी हिस्से पर हैं, और बाउजर तैनात हैं।" नीचे गर्मी के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है इसलिए जेसीबी काफी मददगार हो रही है। आग लैंडफिल में पैदा होने वाली गैस के कारण लगी है। कोई हताहत नहीं हुआ है।''

अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम पूर्वी दिल्ली में गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर आग लग गई, जिसके बाद दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को शाम 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली और जानकारी मिलते ही दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। फिलहाल आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

स्थानीय निवासी का कहना है कि यहां रहने वालों के लिए जीवन कठिन है। इतनी दुर्गंध है कि यहां खड़ा होना मुश्किल है। एक तरफ, सरकार कहती है कि वे प्रदूषण कम कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ, हम कर सकते हैं इस आग के कारण होने वाले कार्बन उत्सर्जन की कल्पना करें। लैंडफिल साइट के आसपास सबसे पहली और सबसे बड़ी समस्या दुर्गंध है। प्रदूषण ने पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र में जीवन को कठिन बना दिया है। लोगों ने कई बार इसके खिलाफ शिकायत की है लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया है।

इस बीच बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पिछले साल 31 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल साइट (कचरा एकत्र करने वाली जगह) को खाली कराने का वादा किया था। हालांकि, अब तक सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर सकी है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि लैंडफिल साइट पर आग लगने के परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यवसायों को असुविधा हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×