Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लुधियाना की फैक्ट्री में फिर भभकी आग ,फायर कर्मियों ने भी 3 को बचाया

NULL

02:58 PM May 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना के डिवीजन न. 3 के करीब सोफे और बैड समेत घरेलू फर्नीचर बनाने वाली एक विख्यात फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड दस्तों द्वारा बड़ी सख्त मशक्कत की जा रही है।

समाचार लिखे जाने तक इस भभकती आग से एक शख्स ने कई घंटे रस्सी के सहारे लटककर जान बचाई जबकि फायर कर्मियों के मुताबिक घटना स्थल के नजदीक एक रिहायशी कमरे में से 3 लोगों को सकुशल निकाला गया है, जिनमें एक बच्चा और महिला शामिल है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर फैक्ट्री के गोदाम में आग अचानक उस वक्त दिखाई दी, जब कर्मचारियों ने ऊपरी मंजिल पर धुआं उड़ते देखा। बताया जाता है कि 3 मंजिला इस फैक्ट्री में फर्नीचर का सामान बनाकर स्टॉक रखा जाता है। इस फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए दकमल विभाग की कई गाडिय़ां पानी फेंककर काबू करने की कोशिश में लगी हुई है।

आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ मगर कयास लगाए जा रहे है कि आग शॉटसर्कट की वजह से लगी। जिस वक्त यह आग लगी, उस वक्त सभी फैक्ट्री कर्मचारी बाहर आ गए जबकि एक शख्स रस्सी के सहारे फैक्ट्री की छत से लटककर नीचे उतारा गया। गनीमत यह रही कि इस आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल नुकसान कितना है इसका अंदाजा लगाया नहीं जा सका मगर फैक्ट्री मालिको का कहना है कि इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हुआ है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article