Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

INS विक्रमादित्य में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

भारत के एकमात्र विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर बुधवार को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि उस वक्त पोत कर्नाटक के करवार बेस की ओर जा रहा था। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

01:08 AM Jul 21, 2022 IST | Shera Rajput

भारत के एकमात्र विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर बुधवार को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि उस वक्त पोत कर्नाटक के करवार बेस की ओर जा रहा था। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

भारत के एकमात्र विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर बुधवार को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि उस वक्त पोत कर्नाटक के करवार बेस की ओर जा रहा था। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि पोत पर सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं। ऐसी सूचना मिली है कि नौसेना मुख्यालय ने घटना की सूचना रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दे दी है।
नौसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि आग लगने की घटना की जांच के लिए ‘बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया गया है।
युद्ध पोत मरम्मत के बाद समुद्र में परीक्षण के दौर से गुजर रहा था।
नौसेना ने बयान में कहा, ‘‘समुद्र में परीक्षण के लिए तय गश्त के दौरान आज आईएनएस विक्रमादित्य पर आग लगने की घटना हुई। पोत करवार में था।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘पोत पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करके चालक दल के सदस्यों ने आग पर काबू पा लिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।’’
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना शाम में हुई।
इससे पहले अप्रैल 2019 में युद्ध पोत पर आग लगने की घटना में नौसेना के एक युवा अधिकारी की मौत हो गई थी।
Advertisement
Next Article