W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: सीएम योगी ने राहत कार्यों का दिया आदेश

10:21 AM Sep 17, 2024 IST | Saumya Singh
फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट  सीएम योगी ने राहत कार्यों का दिया आदेश
Advertisement

फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद के नौशेरा इलाके में एक घर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट की घटना का संज्ञान लिया है। मंगलवार को हुए इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

Highlight : 

  • सीएम योगी का तत्काल संज्ञान
  • विस्फोट में चार मौतें, कई घायल
  • एनडीआरएफ का बचाव अभियान जारी

सीएम योगी ने फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट का लिया संज्ञान 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है और राहत कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया है।दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम खोजी कुत्तों के साथ पहुंच गई है और बचाव अभियान में जुटी हुई है। जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन ने पुष्टि की कि बचाव दल, जिला अस्पताल और उप-जिला अस्पताल सभी हाई अलर्ट पर हैं। डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर तैनात हैं।

जिलाधिकारियों की कार्यशैली से नाराज हुए CM योगी, प्रतापगढ़ DM को तत्काल हटाने के दिए निर्देश; 6 जिलों के DM को लगाई फटकार - cm yogi angry with the working style ...

अब तक मलबे से 10 लोगों को निकाला बाहर

आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक घर में रखे पटाखों के विस्फोट से पास के एक घर की छत गिर गई। पुलिस ने अब तक मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला है, जिनमें से 6 का इलाज अस्पताल में चल रहा है और 4 की मौत हो चुकी है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की गंभीरता को उजागर करते हुए आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस को पटाखा फैक्ट्री की गतिविधियों के बारे में जानकारी थी और रिश्वत के बदले कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Explosion in illegal firecracker factory 3 km away from police station | थाने से 3 किमी दूर अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: 2 मंजिला इमारत पल भर में ढहा, आवाज इतनी तेज

16 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए

प्रत्यक्षदर्शी मंजू लता ने मीडिया को बताया, पटाखे यहां बनाए जा रहे थे। 16 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस को हर बार रिश्वत दी जाती थी और इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट से 5 किलोमीटर के क्षेत्र को प्रभावित किया गया और कई शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई से परहेज किया। इस घटनाक्रम ने सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंधन की प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, जबकि जांच जारी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×