तेजस्वी यादव के आवास के बाहर फायरिंग, खुद दी जानकारी
तेजस्वी यादव के घर पर फायरिंग की घटना से मचा हड़कंप
तेजस्वी यादव के आवास के पास गोलीबारी की घटना से पटना में सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। बदमाशों ने युवक को लूटकर गोली चलाई, लेकिन वह बच निकला। पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है और CCTV फुटेज का विश्लेषण कर रही है।
आज गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में संवेदनशील घटना हुई, यह घटना राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर हुई है। सुबह-सुबह तेजस्वी यादव के आवास के बाहर कुछ बदमाशों ने एक युवक को लूटने के साथ-साथ उसपर गोली चला दी। घटना पटना हवाईअड्डे थाना क्षेत्र के पोलो रोड पर हुई। जो सीएम आवास, डिप्टी सीएम आवास और नेता प्रतिपक्ष सहित कई बड़े मंत्रियों और न्यायाधीशों के आवासों के पास है. पॉस इलाके में हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
जानें पूरी घटना
बता दें कि इस घटना से पटना समेत पूरे बिहार में हड़कंप मच गया है। पीड़ित युवक की मां का कहना है कि उनका बेटा हमेशा की तरह पैदल अपने काम पर जा रहा था। तभी पोलो रोड के पास दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और बंदूक दिखाकर धमकाया। बदमाशों ने पीड़ित युवक से मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। इस दौरान युवक पर गोली भी चलाई। लेकिन वह किसी तरह से अपनी जान बचा पाया। आरोपी दो बार फायरिंग की और मौका देखकर भाग निकलें।
पीड़ित ने क्या बताया
पीड़ित युवक का कहना है कि मैं हमेशा की तरह पैदल ही काम पर जाने के लिए अपने घर से निकला था। तभी आधे रास्ते में भी दो बाइक सवार युवक आए और धमकाने लगे। मैंने विरोध किया तो उन्होंने बंदूक दिखाकर मेरा सामान छीन कर ले गए। जब मैंने उनका हाथ पकड़ा तो उन्होंने हमपर गोली चला दी। मैनें उन्हें जोर से धक्का भी मारा हालांकि यह निशान चूक गया।
पुलिस का बयान
बता दें कि इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सचिवालय DSP का कहना है कि मामले को गंभीरता से देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मौके से खाली खोखा भी बरमाद किया गया है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।
International Yoga Day 2025: योग को लोक से जोड़ने का श्रेय गुरु गोरखनाथ को