W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत से कोविड-19 टीके की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची

भारत ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान के लोगों के लिए उपहार स्वरूप अफगान अधिकारियों को रविवार को कोविड-19 टीकों की पांच लाख से अधिक खुराक सौंपी। अफगानिस्तान की ओर से इसे भारत की ‘‘उदारता और ईमानदारी से सहयोग का एक मजबूत संकेत’’ बताया गया।

11:23 PM Feb 07, 2021 IST | Shera Rajput

भारत ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान के लोगों के लिए उपहार स्वरूप अफगान अधिकारियों को रविवार को कोविड-19 टीकों की पांच लाख से अधिक खुराक सौंपी। अफगानिस्तान की ओर से इसे भारत की ‘‘उदारता और ईमानदारी से सहयोग का एक मजबूत संकेत’’ बताया गया।

भारत से कोविड 19 टीके की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची
भारत ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान के लोगों के लिए उपहार स्वरूप अफगान अधिकारियों को रविवार को कोविड-19 टीकों की पांच लाख से अधिक खुराक सौंपी। अफगानिस्तान की ओर से इसे भारत की ‘‘उदारता और ईमानदारी से सहयोग का एक मजबूत संकेत’’ बताया गया। 
काबुल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड​​-19 टीके की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची। भारत की ओर से अफगानिस्तान के लोगों को उपहार में दी गई कोविड-19 टीके की पांच लाख खुराक की एक खेप आज काबुल पहुंची।’’ 
काबुल में भारत के ‘चार्ज डी अफेयर्स’ रघुराम एस. ने कार्यवाहक जन स्वास्थ्य मंत्री वाहिद मजरूह को टीकों की खेप सौंपी। 
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अत्मर ने ट्वीट किया, ‘‘अफगानिस्तान में फैले कोविड-19 के खिलाफ इस्तेमाल के लिए ‘मेड इन इंडिया’ टीके की पांच लाख खुराक के लिए मेरे मित्र डॉ एस जयशंकर, सरकार और भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता। वास्तव में उदारता, प्रतिबद्धता और मजबूत साझेदारी का एक स्पष्ट संकेत।’’ 
अफगान विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में ‘‘अफगानिस्तान के उदार समर्थक और रणनीतिक भागीदार भारत’’ द्वारा कोविड 19 टीके (कोविशील्ड) की पहली खेप की सहायता और आपूर्ति के लिए अपना आभार जताया। 
उसने बयान में कहा, ‘‘अफगानिस्तान में वर्तमान कठिन परिस्थितियों में कोविड-19 के प्रसार से निपटने के लिए टीके की पांच लाख खुराक का दान भारत सरकार का अफगानिस्तान सरकार और उसके लोगों के प्रति उदारता और ईमानदारी से सहयोग का एक मजबूत संकेत है।’’ 
दोनों देशों के बीच सहयोग के विस्तार के तौर पर भारत द्वारा आठ जनवरी को जयशंकर और अत्मार के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान कोविड-19 राहत सहायता की घोषणा की गई थी। 
राष्ट्रपति महल की ओर से एक ट्वीट में कहा गया कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारत द्वारा समय पर सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है। 
उसने कहा कि पहले चरण में टीका सुरक्षा और रक्षा बलों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले अन्य समूहों को दिया जाएगा। 
मजरूह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी पुरानी बीमारियों के रोगियों को दूसरे चरण में टीके दिये जाएंगे। 
दूसरे चरण में, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षित किया जाएगा। 
अफगानिस्तान में अब तक कोविड-19 के 55,359 मामले सामने आये हैं और इससे 2,413 व्यक्तियों की मौत हुई हैं। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×