Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फ्रांस में पहले चिकनगुनिया मामले की पुष्टि, स्वास्थ्य जांच जारी

फ्रांस में स्थानीय चिकनगुनिया का पहला मामला दर्ज

09:43 AM Jun 15, 2025 IST | IANS

फ्रांस में स्थानीय चिकनगुनिया का पहला मामला दर्ज

फ्रांस में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले स्थानीय चिकनगुनिया मामले की पुष्टि की है। यह बीमारी मच्छरों के काटने से फैलती है। प्रोवेंस-आल्प्स-कोट द’अज़्यूर की क्षेत्रीय स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि मामला वर के ला क्रो शहर में मिला है। अधिकारी बीमारी को रोकने के लिए जांच कर रहे हैं।

फ्रांस में स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस साल का पहला स्थानीय रूप से प्रसारित चिकनगुनिया का मामला दर्ज किया है। चिकनगुनिया मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रोवेंस-आल्प्स-कोट द’अज़्यूर (पीएसीए) की क्षेत्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (एआरएस) ने बताया कि चिकनगुनिया का पहला मामला फ्रांस के दक्षिणी इलाके वर के एक शहर ला क्रो में मिला है। एआरएस ने कहा, “किसी मामले को ‘स्थानीय’ तब कहा जाता है जब किसी व्यक्ति को यह बीमारी देश के अंदर ही हुई हो और उसने लक्षणों के शुरू होने से 15 दिन पहले किसी संक्रमित इलाके की यात्रा न की हो।” अगर चिकनगुनिया का मामला यात्रा से जुड़ा नहीं है, तो इसका मतलब है कि जो मच्छर यह वायरस फैलाते हैं, वे देश के अंदर ही मौजूद हैं।

मामले सामने आने के बाद इलाके के स्वास्थ्य अधिकारी घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं और किसी व्यक्ति में चिकनगुनिया के लक्षण तो नहीं हैं। एआरएस ने कहा, “बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।” फ्रांस के बाहर स्थित ला रियूनियन द्वीप पर चिकनगुनिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल की शुरुआत से अब तक द्वीप पर 53,749 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है।

इसे देखते हुए अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने हाल ही में कई देशों में चिकनगुनिया के प्रकोप के चलते एक यात्रा संबंधी सलाह जारी की है। इनमें केन्या, मेडागास्कर, मॉरिशस, मायोट, रीयूनियन, सोमालिया और श्रीलंका शामिल हैं। सीडीसी ने कहा, “चिकनगुनिया वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोगों में कुछ लक्षण विकसित होते हैं। मच्छर के काटने से खुद को बचाकर आप इस बीमारी से बच सकते हैं। इसके लिए कीटनाशक का इस्तेमाल करें, लंबे बाजू की शर्ट और पैंट पहनें, और ऐसे जगहों पर रहें जहां एयर कंडीशनिंग हो या खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगी हो।”

सीडीसी ने उन यात्रियों को भी टीका लगवाने की सलाह दी है जो चिकनगुनिया बीमारी फैलने वाले इलाके में जा रहे हैं। चिकनगुनिया एक वायरल बीमारी है जो मच्छरों के काटने से इंसानों में फैलती है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, थकान, सिरदर्द और शरीर पर दाने शामिल हैं।

बांग्लादेश में कोविड से दो की मौत, 15 नए मामले दर्ज

Advertisement
Advertisement
Next Article