इज़राइल-यूएई की दोस्ती का ऐतिहासिक कदम, बेन गुरियन से पहली सीधी उड़ान अबु धाबी पहुंची
इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पहली ऐतिहासिक व्यावसायिक उड़ान सोमवार को बेन गुरियन हवाईअड्डे से उड़कर अबु धाबी पहुंची है। अमेरिकी मध्यस्थता से दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होने लगे हैं।
07:46 PM Aug 31, 2020 IST | Ujjwal Jain
अबु धाबी : इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पहली ऐतिहासिक व्यावसायिक उड़ान सोमवार को बेन गुरियन हवाईअड्डे से उड़कर अबु धाबी पहुंची है। अमेरिकी मध्यस्थता से दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होने लगे हैं। इस उड़ान में अमेरिका और इजराइल के शीर्ष स्तर के अधिकारी भी अबु धाबी आए हैं।
Advertisement
सोमवार को तीन घंटे 20 मिनट की यात्रा करके यह विमान एल अल अबु धाबी पहुंचा है, इस दौरान वह सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र से होते हुए राजधानी रियाद के ऊपर से गुजरा।
इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 13 अगस्त को घोषणा की थी कि वे अमेरिका की मध्यस्थता से हुए समझौते के तहत पूर्ण कूटनीतिक संबंधों को स्थापित कर रहे हैं। इस समझौते के तहत इजराइल को पश्चिम तट के कुछ हिस्सों को अपने अधिकार क्षेत्र में मिलाने की अपनी योजना पर रोक लगानी है।
इस कदम को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इजराइली राष्ट्रीय विमानन कंपनी, एल अल का विमान सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा। विश्लेषक इसे खाड़ी देशों द्वारा इजराइल को स्वीकार किए जाने और संभवत : उस क्षेत्र में अन्य “मित्रवत देशों” के साथ रिश्तों के सामान्य होने के तौर पर देख रहे हैं।
Advertisement