W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kapil Sharma की फिल्म ‘Zwigato’ का फर्स्ट लुक आया सामने, इंटेंस लुक में नजर आए कॉमेडियन

कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज़्विगाटो’ का पहला लुक लोगों के सामने आ गया है। फिल्म के पहले लुक में कपिल शर्मा का अंदाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। फिल्म का एक छोटा सा क्लिप भी सामने आया है। कपिल शर्मा इस फिल्म में फूड डिलीवरी राइडर के रोल में नजर रहे है।

04:06 PM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज़्विगाटो’ का पहला लुक लोगों के सामने आ गया है। फिल्म के पहले लुक में कपिल शर्मा का अंदाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। फिल्म का एक छोटा सा क्लिप भी सामने आया है। कपिल शर्मा इस फिल्म में फूड डिलीवरी राइडर के रोल में नजर रहे है।

kapil sharma की फिल्म ‘zwigato’ का फर्स्ट लुक आया सामने  इंटेंस लुक में नजर आए कॉमेडियन

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने
चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के कारण लाखों करोंड़ो लोगों के चेहरे पर हंसी बिखेरते
आ रहे है। उनके शो के कारण लोग खुले दिल से जमकर ठहाके लगाते है। कपिल का शो लंबे
समय से टीवी से ऑफ एयर चल रहा है, लेकिन अब जल्द ही कपिल इस शो के नए सीजन के साथ
टीवी पर वापसी करने वाले है। कपिल अपने शो को लेकर तो सुर्खियां बटोर ही रहे है,
लेकिन कपिल इन दिनों अपनी
अपकमिंग फिल्म ‘ज़्विगाटो‘
की वजह से भी चर्चा में बने हुए है।

'Zwigato' First Look: Kapil Sharma-Shahana Goswami Depict The Bitter-Sweet  Struggle Of Life In This Nandita Das Film

कपिल शर्मा की
फिल्म ‘ज़्विगाटो‘ का पहला लुक भी अब लोगों के सामने आ गया है। फिल्म
के पहले लुक में कपिल शर्मा का अंदाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। फिल्म का एक
छोटा सा क्लिप भी सामने आया है जिसे देखकर यह लग रहा है कि यह एक आम आदमी और साधारण
परिवार की कहानी है। कपिल
शर्मा इस फिल्म में फूड डिलीवरी राइडर के रोल में नजर रहे है। साथ ही कपिल शर्मा इसमें काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे है।  

कपिल ने खुद अपनी
अपकमिंग फिल्म ‘ज़्विगाटो‘
का पहला लुक सोशल मीडिया पर
फैंस के साथ शेयर किया है। यह मूवी नंदिता दास ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म में शाहाना
गोस्वामी ने कपिल की पत्नी का रोल निभाया है। अपनी फिल्म ‘ज़्विगाटो‘
का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कपिल शर्मा लिखते
है कि नंदिता दास इनिशिएटिव्स को यह अनाउंस करते हुए गर्व हो रहा है कि फिल्म ‘ZWIGATO’ का प्रतिष्ठित 47वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 में समकालीन
विश्व सिनेमा में वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है।

कपिल शर्मा के इस
पोस्ट पर उनके फैंस और तमाम यूजर्स भी अब कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे है।
जहां कई यूजर कपिल शर्मा को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दे रहे है, तो वहीं कपिल के कई दोस्त भी उन्हें बधाई दे रहे है। मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा और राजीव
ठाकुर ने भी कपिल की पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें उनकी फिल्म के लिए ढेर सारी बधाई
दी है।  

कपिल शर्मा की
जहां एक तरफ फिल्म आने वाली है, वहीं लंबे इंतजार के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ भी टीवी
पर वापसी करने वाला है। कुछ समय पहले कपिल ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए
बताया था कि इस बार शो में कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते है। कपिल शर्मा शो का
तो लोग बेस्रबी से इंतजार कर ही रहे है, लेकिन इसी बीच कपिल शर्मा की फिल्म का पहला लुक देखकर  फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×