Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रिलीज हुआ 'लाल सिंह चड्ढा' का पहला गाना, गाने में आमिर खान ने सुनाई 'कहानी'

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम कहानी है। इस गाने को बिना विजुअल के रिलीज किया गया है, जिसमें केवल गाने के शब्द नजर आ रहे हैं।

02:56 PM Apr 28, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम कहानी है। इस गाने को बिना विजुअल के रिलीज किया गया है, जिसमें केवल गाने के शब्द नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम कहानी है। इस गाने को बिना विजुअल के रिलीज किया गया है, जिसमें केवल गाने के शब्द नजर आ रहे हैं। कहानी गाने को म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। साथ की आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी कहानी गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है।और ये गाना रिलीज़ होते के साथ ही जमकर सुर्खियां बटोर रहा हैं। और कुछ ही घंटो में गाने को लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। तो क्या ख़ास हैं इस गाने में जानते हैं इस रिपोर्ट में।  
Advertisement
बिना विज़ुअल्स के फिल्माया गया हैं गाना 
दरसअल इस गाने को सबसे पहले  रेडियो स्टेशन पर रिलीज किया गया था। कहानी गाने में प्रीतम ने अपना संगीत दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने को लिखा है। जबकि आवाज मोहन खन्ना ने दी है। वही कहानी गाने के बोल दिल को छू देने वाले हैं। गाने को बिना किसी विजुअल के रिलीज करने पर आमिर खान ने कहा कि यह गाना उन्हें और करीना को देखने से ज्यादा सुनने के लायक है।
आमिर खान ने  जनता से की गाना सुनने की अपील 
वही रेडियो 93.5 एफएम पर अपना गाना कहानी रिलीज करते हुए दिग्गज अभिनेता आमिर  खान ने कहा, ‘मुझे सच में विश्वास है कि लाल सिंह चड्ढा के गाने फिल्म की आत्मा हैं और इस एल्बम में मेरे करियर के कुछ बेहतरीन गाने हैं। प्रीतम, अमिताभ, गायकों और Technician को सुर्खियों में रखना एक बहुत ही जान बूझकर लिया गया निर्णय था क्योंकि न केवल वे इस मंच के लायक हैं बल्कि संगीत भी इसके उचित श्रेय का हकदार है।’वही आमिर खान ने आगे कहा, ‘मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शकों ने उस संगीत पर क्या प्रतिक्रिया दी है जिसमें टीम ने अपना दिल और आत्मा डाल दी है।’ 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गाना 
वही अब सोशल मीडिया पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला गाना ‘कहानी’ तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस कमेंट कर फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।  आपको बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के जरिए आमिर लगभग ढाई साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।और ये फिल्म 11 August 2022 को बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली हैं।  
Advertisement
Next Article