For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहला टेस्ट : श्रीलंका 174 रन पर हुई ढेर, धमाकेदार शतक के बाद SIR जडेजा ने चटकाए पांच विकेट

मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने लंच ब्रेक से पहले श्रीलंका को 174 रनों पर समेट दिया।

01:08 PM Mar 06, 2022 IST | Ujjwal Jain

मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने लंच ब्रेक से पहले श्रीलंका को 174 रनों पर समेट दिया।

पहला टेस्ट   श्रीलंका 174 रन पर हुई ढेर  धमाकेदार शतक के बाद sir जडेजा ने चटकाए पांच विकेट
 मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने लंच ब्रेक से पहले श्रीलंका को 174 रनों पर समेट दिया। इस बीच बल्लेबाज पथुम निसानका 61 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। वहीं, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए। भारत ने दूसरे दिन 574 रनों पर अपनी पारी घोषित्
Advertisement
इस बीच तीसरे दिन श्रीलंका पारी समाप्त होने के बाद, भारत 400 रनों से अभी भी बढ़त बनाए हुए है। टीम ने दूसरी पारी नहीं खेलने का फैसला लेते हुए श्रीलंका टीम को जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य दिया है।दूसरी पारी में लंच तक श्रीलंका टीम ने एक विकेट खोकर 10 रन बना लिए हैं। क्रीज पर दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसानका मौजूद हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को गेंदबाज अश्विन कुमार ने अपने ओवर में चलता किया। वे एक भी रन टीम के लिए नहीं जोड़ सके।
दूसरी पारी से पहले, भारत ने पहली पारी में श्रीलंका को 575 रनों की लीड दी थी। हालांकि, श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने कुल 65 ओवर खेले, जिसमें वे जल्दी-जल्दी विकेट गंवाते हुए चलते बने और 174 रन ही टीम में जोड़ पाए। इस बीच भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अपने बल्ले और गेंदबाजी से चमक बिखेरी और टीम को एक मजबूत स्थिती में खड़ा कर दिया। वहीं, बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस बीच जयंत यादव को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ, हालांकि वे बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रहे। वहीं, मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया।
संक्षिप्त स्कोर : 
Advertisement
भारत : 129.2 ओवर में 574/8 पारी घोषित (रवींद्र जडेजा नाबाद 175, ऋषभ पंत 96; सुरंगा लकमल 2/90, विश्वा फर्नाडो 2/135)।
श्रीलंका : 65 ओवरों में 174/10 (दिमुथ करुणारत्ने (28), पथुम निसानका (नाबाद 61), रविंद्र जडेजा 5/41, आर अश्विन 2/49)।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×