पहले मिलाया जहर फिर प्यार से बनाई रोटियां, सारे ससुराल वाले एक साथ..., हैरान कर देगी जहरीली बहू की साजिश
UP Crime: हर घर में सास-बहू और जेठानी-देवरानी की लड़ाइयां होती हैं। कहीं कम तो कहीं ज्यादा, लेकिन यूपी की एक बहू अपने ससुराल वालों से इतना परेशान हो गई कि उसने पूरे परिवार एक साथ मारने की साजिश रच ली। यूपी के कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मलकिया गांव की रहने वाली मालती देवी नाम की एक महिला ने अपने पूरे परिवार को ज़हर देकर मारने की कोशिश की। मालती ने आटे में जहर मिलाकर रोटियां बनाई और अपने ससुराल वालों को खिलाना चाहा, लेकिन उनकी पोल खुल गई।
UP Crime: जहर मिलाकर बनाई रोटियां
मालती का पति बृजेश कुमार सऊदी अरब में काम करता है और छुट्टी पर घर आया हुआ था। घर आने के बाद मालती आए दिन ससुराल वालों से झगड़ा करती थी, जिससे तंग आकर बृजेश ने उसके लिए अलग खाना बनाने का इंतज़ाम कर दिया। लेकिन, झगड़ा खत्म करने की बजाय, मालती ने पूरे परिवार को ज़हर देकर मारने की योजना बनाई। 20 जुलाई की रात, जब मालती आटा गूंथ रही थीं, तो कमरे में तेज़ गंध फैल गई। पूछने पर मालती ने बात टालने की कोशिश की, लेकिन परिवार को शक हुआ और उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो घर से सल्फास की एक शीशी बरामद हुई।
UP Crime : पिता और भाई के साथ मिलकर रची साजिश
फ़ोरेंसिक टीम बुलाकर सबूत इकट्ठा किए गए। पूछताछ में मालती ने आटे में ज़हर मिलाने की बात कबूल कर ली। साथ ही, महिला के मोबाइल से एक कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली, जिसमें पता चला कि वह अपने पिता और भाई के कहने पर यह साजिश रच रही थी। कॉल में साफ़ सुनाई दे रहा था कि कैसे पिता और भाई उसे निर्देश दे रहे थे और वह वैसा ही कर रही थी। बृजेश कुमार ने बताया कि घर में उसकी मां, पिता, दो भाई, उनकी पत्नियां और छोटे बच्चे रहते हैं।
UP Crime : तीनों के खिलाफ मामला दर्ज
अगर सभी ने ज़हर मिला आटा खा लिया होता, तो एक ही परिवार के कई सदस्यों की जान जा सकती थी। करारी एसएचओ शिवांक ने बताया कि बृजेश की तहरीर पर महिला, उसके पिता और भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
ये भी पढ़ें- ‘भैया के पास दवाई लेने आई थी’, पत्नी को रंगरलिया मनाते पति ने पकड़ा, पुलिस के सामने ही…
ये भी पढ़ें- परंपरा या मजाक! Himachal के इस गांव में एक ही महिला से दो सगे भाइयों ने रचाई शादी