Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Fishes on Road: नागौर में दिखा गजब नजारा, बारिश के बाद सड़कों पर आई मंछलियां!

12:06 PM Jul 21, 2025 IST | Neha Singh
Fishes on Road

Fishes on Road: Rajasthan Nagaur में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क पर कई मछलियाँ तैरती हुई दिखाई दे रही हैं। पिछले दो दिनों से इलाके में हो रही बारिश के कारण तालाब से मछलियाँ बहकर आ गईं। मछलियों को सड़क पर तैरता देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। भारी बारिश के कारण इलाके में मौसम सुहावना बना हुआ है।

Fishes on Road: उफान पर नदी-नाले

राजस्थान के कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। नदी-नाले भी उफान पर हैं। Nagaur जिले के रियांबड़ी उपखंड क्षेत्र के लांपोलाई गाँव में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण गाँव के नाले और तालाब उफान पर हैं। इसके कारण गांव की एक सड़क पर सैकड़ों मछलियां तैर रही हैं।

Fishes on Road: सड़कों पर तैरने लगीं मछलियां

ग्रामीणों के अनुसार, लांपोलाई तालाब में बड़ी संख्या में मछलियाँ पाई जाती हैं। भारी बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया और मछलियाँ पानी के साथ सड़कों पर तैरने लगीं। वहीं, सड़कों पर तैरती मछलियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि आज से पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया कि तालाब की मछलियाँ सड़कों पर तैर रही हों।

Fishes on Road: बारिश से फसल को नुकसान

इस बार इलाके में काफी अच्छी बारिश हुई है। इससे तालाब के ओवरफ्लो होने के साथ ही बड़ी संख्या में मछलियाँ बाहर आ गईं। सड़क पर तैरती मछलियों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक तरफ जहाँ कुछ लोग बारिश से खुश दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरे मायूस हो गए हैं। किसानों का कहना है कि इस बार अत्यधिक बारिश के कारण उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है।

ये भी पढ़ेंः- परंपरा या मजाक! Himachal के इस गांव में एक ही महिला से दो सगे भाइयों ने रचाई शादी

Advertisement
Advertisement
Next Article