For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fit India Carnival: खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया उद्घाटन, सितारों ने बढ़ाई शोभा

आयुष्मान खुराना बने फिट इंडिया आइकन, मांडविया ने की सराहना

02:06 AM Mar 17, 2025 IST | Syndication

आयुष्मान खुराना बने फिट इंडिया आइकन, मांडविया ने की सराहना

fit india carnival  खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया उद्घाटन  सितारों ने बढ़ाई शोभा

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पहले फिट इंडिया कार्निवल का उद्घाटन किया। यह तीन दिवसीय फिटनेस और वेलनेस कार्यक्रम का शुभारंभ था, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, पहलवान चैंपियन संगराम सिंह, प्रसिद्ध वेलनेस एक्सपर्ट मिकी मेहता, पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान शंकी सिंह और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक रोहताश चौधरी जैसे सितारे शामिल हुए।

मनसुख मांडविया ने पहले फिट इंडिया कार्निवल का किया उद्घाटन, सितारों से सजा आयोजन

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में खेलों और फिटनेस को संस्कृति का हिस्सा बनाना है। उद्घाटन समारोह में मांडविया ने फिटनेस और खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह शुरुआत है जिससे हम खेलों को एक संस्कृति बना सकते हैं और फिटनेस का संदेश पूरे देश में फैलाना चाहते हैं। हम इस पहल को एक आंदोलन की तरह शुरू करना चाहते हैं, जैसे ‘संडे साइकिलिंग’।

कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को ‘फिट इंडिया आइकन’ के रूप में सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य और वेलनेस के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही संपत्ति है, यह सभी जानते हैं और मुझे लगता है कि एक स्वस्थ राष्ट्र ही एक समृद्ध राष्ट्र होता है। भारत सरकार द्वारा लॉन्च किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य अपने नागरिकों के बीच शारीरिक फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम की शुरुआत में कालारीपयट्टू, गतका और मल्लखंब जैसे भारत के पारंपरिक मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन हुआ, जो भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है। अगले दो दिनों तक जारी रहने वाले इस कार्निवल में कई रोमांचक फिटनेस चैलेंज होंगे, जिनमें रस्सी कूद, आर्म रेसलिंग, क्रिकेट बॉलिंग, पुश-अप और स्क्वाट प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इसके अलावा, भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय खेल विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र (एनसीएसएसआर) के विशेषज्ञ उपस्थित लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श प्रदान करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Syndication

View all posts

Advertisement
×