पांच किलो हेरोइन बरामद 2 गिरफ्तार
NULL
07:48 PM Jul 20, 2017 IST | Desk Team
लुधियाना : पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना के मोतीनगर इलाके से आज तड़के दो प्रवासी भारतीयों को पांच किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के अतिरिक्त महानिरीक्षक स्नेहदीप शर्मा ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि उन्हें इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हेरोइन के साथ इस इलाके से जाने वाले हैं।
पुलिस ने नाका लगाकर स्विफ्ट कार से आते हुये दो लोगों को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी के दौरान उसमें से पांच किलो हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार लोगों की पहचान रविंद्र सिंह रवि तथा पलविंदर सिंह सिद्धू उर्फ पिंदा गौराया निवासी के रूप में की र्गइ है। उन्होंने बताया कि ये दोनों अमरीका रह रहे थे तथा नशे के मामले में जेल की सजा काट चुके हैं। पुलिस ने इनको तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
Advertisement
Advertisement