नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट से एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे
नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भंगेल गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किराए के मकान में सिलेंडर में अचानक गैस लीकेज होने से आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। राहत की बात यह है कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बचाव दल ने आग पर काबू पाया
जानकारी के अनुसार, पिलर नंबर 128 के सामने वाली गली में हरिमोहन व्यास (उम्र लगभग 55 वर्ष) अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। सुबह के समय घर में गैस सिलेंडर से अचानक लीकेज होने लगा। बताया जा रहा है कि किसी ने चिंगारी लगाई जिसके बाद सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। घर में मौजूद परिवार के सभी पांच सदस्य इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। फायर विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
वहीं, पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाकर हालात पर नियंत्रण बनाया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही मकान से धुआं निकलने लगा और मदद के लिए चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए कोई पास नहीं जा सका। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय रहते पहुंच गईं, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। थाना फेज-2 पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि सिलेंडर में लीकेज कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। साथ ही गैस एजेंसी को भी मामले की जानकारी दी जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें। फिलहाल पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय सुरक्षा मानकों का पालन अवश्य करें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।