पैट्रोल बम समेत 5 शख्सों को किया काबू
NULL
लुधियाना-श्री मुक्तसर साहिब : डेरा प्रमुख राम रहीम भले ही बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए जा चुके है, किंतु उनकी गिरफतारी उपरांत हिंसा का हिस्सा बने डेरा प्रेमियों को दबोचने का सिलसिला जारी है। डेरा प्रेमियों द्वारा श्री मुक्तसर साहिब स्थित कस्बा मलौट और आसपास के 5 स्थानों पर लगाई गई आग और हिंसक घटनाओं को लेकर मलौट सिटी, गांव कब्रवाला, लखोवाली, लांबी और जीआरपीएफ अबोहर द्वारा अब तक 96 शक्की व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इनमें से पुलिस ने ऐसे 5 शख्सों को गिरफतार किया है, जिन्होंने सीबीआई की अदालत द्वारा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने की सूचना मिलते ही हिंसा में अपना योगदान दिया था। इस संबंध में डिप्टी कमीश्रर सुमित जारंगल की उपस्थिति में एसएसपी सुशील कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को भड़की हिंसा में मलौट रेलवे स्टेशन और बुर्ज सिधवां समेत अबोहर रोड़ पर पैट्रोल पंप को आग लगाने वाली घटनाओं के तहत पुलिस ने चौकसी का उपयोग किया था।
इस संबंध में मलौट के एसएसपी दविंद्र सिंह बराड़, बहादुरगढ़ कमांडो बटालियन से पहुंचे एसपी प्रीतपाल सिंह थिंद की अध्यक्षता में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने की कार्यवाही के दौरान मुख्य अधिकारी बलकार सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के तहत उपरोक्त घटनाओं के जिम्मेदार व्यक्तियों को गिरफतार किया है। इन व्यक्तियों में अनिल कुमार, पुत्र सुजान सिंह निवासी अजीत नगर मलौट, कुलदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह सूरज नगर मलौट और सतपाल पुत्र सूरज राम सराभा नगर गली न. 8 मलौट को काबू किया है।
सिटी मलौट के मुख्य अधिकारी इंसपेक्टर बूटा सिंह की अगुवाई में पुलिस ने हरचरण सिंह पुत्र जसवंत सिंह इलाका गिलज वेला और गौरखनाथ पुत्र कुंदनलाल निवासी खानेकी डाब को गिरफतार कर लिया है। अधिकारियों ने कहा कि अमनकानून पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों को पुलसि प्रशासन का सहयोग देने की अपील करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने को कहा है।
– सुनीलराय कामरेड