टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

NULL

05:53 PM Dec 15, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 पुलिस ने एक ऐसे अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो कि जिले से गाय भैसों को सेंधमारी करके चोरी करने का कार्य किया करते थे। इस गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफतार किया हैं। पुलिस की मानें तो पकडे गए चोरों के कब्जे से चोरी के एक गाय व 9 भैसों को बरामद किए हैं। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर डा हनीफ कुरैशी ने इस गिरोह को पकडऩे वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र व नगद ईनाम भेंट कर सम्मानित किए हैं। पुलिस कमिश्नर डा हनीफ कुरैशी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच के निरीक्षक वरुण के नेतृत्व में उनकी टीम ने गाय व भैंसों को चोरी करने के आरोपी राहुल निवासी कैराका थाना, नूंह, जिला मेवात, फकरुद्दीन उर्फ फकरु निवासी बहिन, मेवात, आरिफ निवासी हथीन, मेवात, सलीम उर्फ जसल निवासी हसनपुर, जिला पलवल व रहीश निवासी फतेहपुर तंगा एसेक्टर- 55, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया हैं।

उनका कहना हैं कि इन चोरों पर कुल 44 मुकदमें दर्ज हैं जिसमें से 24 मुकदमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व पलवल के अदालतों में विचाराधीन हैं, उनका कहना हैं कि फरीदाबाद के कुल 20 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं जिसमें से सबसे जाएदा मक़दमें सदर बल्लभगढ़ थाने का हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए चोरों ने जिले से तकऱीबन 55 गाय-भैसों की चोरी की हैं। जिसमें से पुलिस ने 9 भैसों व एक गाय को बरामद किए गए हैं।

उनका कहना हैं कि आज आरोपी राहुल, फकरुद्दीन, आरिफ, सलीम, रहीश को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अभी इन लोगों के पास से एक पिकअप गाडी व एक देशी कट्टे को बरामद किया गया हैं। इस अन्तर्राजीय पशु गिरोह को पकडऩे वाले सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच के प्रभारी वरुणए सहायक उप निरीक्षक प्रकाश, संदीप, हवलदार अत्तर, सिपाही संदीप, आसीद, अरशद व हरदीप को पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने प्रशंसा पत्र व नगद ईनाम भेंट कर सम्मानित किया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article