Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिकेट में 'हिटमैन' रोहित शर्मा के पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना है नामुमकिन

NULL

02:55 PM Aug 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

हाल ही में जारी श्रीलंका सीरीज के दुसरे मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर रंग में दिखे। हालांकि वो अपनी पारी को ज्यादा लम्बा तो नहीं खींच पाए पर फिर भी उनका फॉर्म में लौटना भारतीय टीम और रोहित के फैंस के लिए अच्छी खबर है। आज हम आपको ‘हिट मैन’ रोहित शर्मा के पांच ऐसे रिकार्ड्स बताने जा रहे है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए छू पाना भी मुश्किल है। क्रिकेट में आये दिन रिकार्ड्स बनते टूटते रहते है पर रोहित शर्मा के ये रिकॉर्ड तोड़ पाना शायद किसी के बहस की बात नहीं है।

Advertisement
1.एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा 264 रन : रोहित की ये पारी तो जितनी बार देखी जाए उतना और ज्यादा देखने को मन करेगा। वनडे मैच में किसी खिलाड़ी का ये सर्वाधिक स्कोर है। देखा जाए तो ये एक पूरी टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर माना जाता है जो अकेले रोहित ने बनाया है।

2.दो दोहरे शतक : आपने टेस्ट मैचों में दोहरे शतक बनते तो सुने होंगे पर वनडे मैचों में रोहित ने दो दोहरे शतक लगाएं है। ऐसा करने वाले वो विश्व के एक मात्र खिलाड़ी है। उन्होंने 209 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी और 264 ऋणों की पारी का रिकॉर्ड श्री लंका के खिलाफ बनाया था।

3.एक पारी में 16 छक्के : 2013 में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन की 173 गेंदों में 264 रन की पारी में रोहित ने 16 छक्के लगाए थे। उनके द्वारा एक पारी में लगाए गए इस 16 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ना भी मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लगता है।

4.एक पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके : ईडन गार्डन में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी में रोहित ने 33 चौके लगाए थे। ये भी ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल काम है क्योंकि इसे तोड़ने के लिए रोहित जैसी ही मेराथन पारी की जरुरत है।

5.ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर : रोहित शर्मा ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में ही 171 रन की शानदार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ही धरती में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई ये 171 रन की ये पारी सर्वश्रेष्ठ रनों की पारी थी।

Advertisement
Next Article