Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Aligarh में सड़कों पर बने Israel के झंडे, ऊपर से गुजर रहे लोग और गाड़ियां

अलीगढ़ में सड़कों पर इजरायल के झंडे बनाने पर विवाद

05:58 AM Mar 06, 2025 IST | Neha Singh

अलीगढ़ में सड़कों पर इजरायल के झंडे बनाने पर विवाद

अलीगढ़ में सड़कों पर इजरायल के झंडे पेंट किए जाने से विवाद बढ़ गया है। हिंदू महासभा ने इसे जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश बताया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोग इसे माहौल खराब करने की साजिश मान रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों को जल्द पकड़ने का वादा किया है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़  में एक नया बवाल पैदा हो गया है, जिसकी वजह है इजरायली झंडे। दरअसल, अलीगढ़  की सड़कों पर इजरायल देश के झंडे की पेंटिंग बनाई गई है, जिनके ऊपर से लोग और गाड़ियां गुजर रहे हैं। इस पूरे मामले पर हिंदू महासभा ने कार्रवाई की मांग की है। हिंदू महासभा का कहना है कि  इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध संघर्ष के कारण अलीगढ़ के शैतानी तत्वों ने  सड़कों पर इजरायल के झंडे बनाए, ताकि वे इजरायल के झंडे को पैरों तले रौंद कर अपना आक्रोश व्यक्त कर सके। हिंदू महासभा की ओर से जारी किए गए पत्र में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

बरौला जाफराबाद फ्लाईओवर पर बने झंडे

स्थानीय लोगों के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति या समूह ने शहर के सबसे व्यस्त मार्ग बरौला जाफराबाद  फ्लाईओवर की सड़कों पर इजरायल के झंडे को पेंट किया। यह झंडे पैदल चलने वाले लोग और वाहनों द्वारा कुचले जा रहे हैं। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय के द्वारा जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें लिखा गया कि किसी भी संवेदनशील स्थान पर ऐसे प्रतीकों को जानबूझकर बनाना सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश है। जब इस तरह का कोई धार्मिक या राजनीतिक प्रतीक सड़कों पर बनाया जाएगा, तो स्वाभाविक है कि लोग और वाहन उस पर  से गुजरेंगे। इससे किसी की भावनाएं आहत होंगी और शहर में माहौल बिगड़ सकता है।  

Noida में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, अवैध हथियार और चोरी की Bike बरामद

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय दुकानदार रईस अहमद ने कहा, “हमारे इलाके में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह साफ तौर पर माहौल खराब करने की किसी की साजिश है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।” एक अन्य निवासी अनीस खान ने चिंता जताते हुए कहा कि आज इजरायल का झंडा लगाया गया है, कल कुछ और होगा। अगर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो स्थिति और खराब हो सकती है। हम शांति चाहते हैं।

जांच कर रही पुलिस

मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्दी ही दोषियों को पकड़ा जाएगा। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए हमें इस घटना की जानकारी मिली। अभी तक किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन हम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं।  

Sambhal Violence में पुलिस पर फेंके गए ईट-पत्थरों से 2 पुलिस चौकियां बनाएगी सरकार

Advertisement
Advertisement
Next Article