Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सपाट खुला Indian stock market, जानें टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

10:15 AM Jul 10, 2025 IST | Himanshu Negi
Indian stock market

वैश्विक संकेतों के बीच आज Indian stock market सपाट खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर में बिकवाली देखी दर्ज की गई। बता दें कि सेंसेक्स 40.96 अंक और 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,495.12 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 17.70 अंक और 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,458.40 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी मिडकैप में बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में सपाट शुरूआत के साथ ही NIFTY बैंक 29.50 अंक और 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,243.05 पर कारोबार किया था। NIFTY मिडकैप 100 इंडेक्स 108.40 अंक और 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,448 पर कारोबार कर रहा था। NIFTY स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 50.35 अंक और 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,057.75 पर था। बताया जा रहा है कि ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद बाजार सीमित दायरे में है बाद में बाजार में तेजी देखी जा सकती है।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

अमेरिका के टैरिफ की घोषणा के बाद शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है। इसी बीच Tata Steel, Bajaj Finance, Mahindra & Mahindra, ICICI Bank, Axis Bank, Power Grid और Titan टॉप गेनर्स शेयर रहे। वहीं Tata Motors, Infosys, Sun Pharma, Bharti Airtel, TCS, Asian Paints, NTPC और HDFC Bank टॉप लूजर्स रहे।

एशियाई बाजारों में शेयर बाजार

एशियाई बाजारों के हांगकांग, चीन, सोल और जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और जापान का शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा था। बता दें कि जापान का निक्केई 2250.53 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। हांगकांग का hang seng 0.2 प्रतिशत, ताइवान Weighted Index 0.3 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.94 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

ALSO READ: Gold Rate Today: सोना-चांदी का टूटा भाव, जानें कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी

Advertisement
Advertisement
Next Article