Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली से पहली बार लुधियाना के साहनेवाल एयरपोर्ट पर पहुंची फ्लाइट

NULL

01:39 PM Sep 03, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : लंबे समय से सियासी उठक-पटक के उपरांत आज लुधियाना का नई दिल्ली के साथ एयर कनेक्टीविटी की पुरानी मांग पूरी हो गई। आज दिल्ली से लुधियाना की पहली फलाइट एयरपोर्ट पर बाद दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर पहुंची तो पहली फलाइट से आने वाले तमाम यात्रियों का भरपूर स्वागत लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिटटू विधायक और डिप्टी कमीश्रर की अगुवाई में सैकड़ों इलाका निवासियों ने तालियों की गडग़ड़ाहट और यात्रा से उतरने वाले यात्रियों को फूल देकर किया गया। इस अवसर पर रवनीत सिंह बिटटू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साहनेवाल हवाई अडडे से घरेलू उड़ाने शुरू होने के लिए लुधियाना वासियों को मुबारकबाद। उन्होंने पंजाब सरकार का भी धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पंजाब सरकार ने जब से सत्ता संभाली है तो उनके पहले दिन से ही चुनावी वायदें पूरी करने की शुरूआत हुई है। उड़ान योजना के अनुसार हवाई सेवा के लिए पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को भरोसा दिया है कि इस रूट को शुरू करने के लिएअगर हवाई कंपनियों को यात्रियों की कमी के कारण नुकसान उठाना पड़ेंगा तो पंजाब सरकार उनको बनता हिस्सा देकर पूरा करेंगी।

जानकारी अनुसार एयर इंडिया की सहयेागी कंपनी एयर एलाइंस की ओर से हवाई मार्ग से लुधियाना और दिल्ली के बीच 315 कि.मी. की दूरी केवल 70 मिनट में तय हो सकेंगी। यह विमान हफते में 5 दिन और दिन में 2 बार दिल्ली से लुधियाना और लुधियाना से दिल्ली के लिए उड़ान भरा क रेंगे। यह फलाइट 4.45 बजे लुधियाना से टेक आफ करके 5.55 बजे दिल्ली लैंड करेंगी। यह फलाइट हफते में सोमवार, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को जारी रहेंगी।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article