Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

घने कोहरे के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानें रद्द

कश्मीर घाटी में शनिवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बाधित रहा। दृश्यता घटने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ाने रद्द कर दी गई।

02:47 PM Dec 07, 2019 IST | Shera Rajput

कश्मीर घाटी में शनिवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बाधित रहा। दृश्यता घटने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ाने रद्द कर दी गई।

कश्मीर घाटी में शनिवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बाधित रहा। दृश्यता घटने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ाने रद्द कर दी गई। इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
Advertisement
उन्होंने बताया कि कुल 27 उड़ाने रद्द की गई । 
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि सभी उड़ानों को दृश्यता में कमी के चलते रद्द किया गया। 
उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण हवाई अड्डे पर सुबह दृश्यता करीब 600 मीटर थी और इस स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ जिससे दिनभर के लिए हवाई यातायात रद्द कर दिया गया।
 
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ शहर में शुक्रवार की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही। 
उन्होंने कहा कि घने कोहरे से दृश्यता घटने के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। 
Advertisement
Next Article