Flipkart Big Bang Diwali Sale Live: iPhone 16, Samsung Galaxy S24 पर बंपर डील, सेल में शानदार स्मार्टफोन की कीमत हुई आधी
Flipkart Big Bang Diwali Sale Live: अक्टूबर महीने में बड़े बड़े त्यौहारों की भरमार है। दिवाली, धनतेरस और छठपूजा के लिए अब कुछ दिन ही बाकी है। इन पर्व पर बाजारों में रौनक रहती है और खरददारी भी जमकर होती है। Flipkart की इस त्यौहारी सीजन में एक और Big Bang Diwali Sale लाइव हो गई है। सेल में घरेलू सामान, स्मार्टफोन, TV और कई इलेक्ट्रिक सामानों पर भारी छूट मिल रही है साथ ही कैश बैक और बैंक ऑफर से हजारों का डिस्काउंट मिल रहा है। आईए विस्तार से जानते है सेल में किन सामानों पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Flipkart Big Bang Diwali Sale Live: 11 अक्टूबर से लाइव

Flipkart की यह सेल सब्सक्रिप्शन मेंबर्स के लिए 10 अक्टूबर को लाइव हो गई थी और सभी यूजर्स के लिए 11 अक्टूबर से लाइव हो गई थी। बता दें कि इस सेल में स्मार्टफोन के कई बड़े ब्रांड Apple, Moto, Samsung, Google में भारी कटौती की गई है।
Apple iphone 16 Price Drop: iPhone 16 सिर्फ 57,999 में
Big Bang Diwali Sale में iphone 16 पर भारी छूट मिल रही है। बता दें कि हाल में ही लॉन्च हुए iphone 17 सीरीज के बाद iphone 16 की कीमतों में कटौती की गई थी लेकिन सेल में अब कीमतों में अधिक गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि सेल में iPhone 16 सिर्फ 57,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं iPhone 16 Pro Max में भी भारी कटौती के बाद सिर्फ 1,14,999 में सेल में लाइव है। साथ ही बैंक ऑफर, स्मार्टफोन एक्सचेंज के बाद कम कीमत पर iphone16 को खरीद सकते है।
Google Pixel Fold Price Drop: बैंक डिस्काउंट और बैंक ऑफर

बड़े ब्रांड में शामिल Google के स्मार्टफोन में भी भारी छूट मिल रही है। बता दें कि Pixel 10 Pro Fold सेल में सिर्फ 1,57,999 रुपये का है और Pixel 9 Pro Fold की कीमत सिर्फ 99,999 रुपये में बिक रहा है। साथ ही बैंक डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद कम कीमत में स्मार्टफोन को खरीद सकते है।
Samsung Galaxy S24 Price Drop

Samsung Galaxy के दमदार स्मार्टफोन S24 में भी भारी छूट मिल रही है। बता दें कि सेल में S24 FE सिर्फ 30,999 रुपये का मिल रहा है। वहीं Galaxy S24 में भी भारी कटौती की गई है और यह सिर्फ 44,999 मे मिल रहा है।
ALSO READ: ’64MB RAM, 128MB इंटरनल स्टोरेज…’, भारत में लॉन्च हुआ पहला हाइब्रिड फोन, कीमत सिर्फ ₹3,999