Flipkart Big Billion Days: मात्र ₹9 के पास में मिलेगा भारी डिस्काउंट, अभी खरीदे Flipkart का पास
Flipkart Big Billion Days: 23 सितंबर से Flipkart की सबसे बड़ी Big Billion Days Sale 2025 शुरू होने जा रही है। इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को हर सामान पर तगड़ा ऑफर मिलने वाला है। स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी, और अन्य गैजेट्स की कीमतों पर भारी छूट मिलने वाली है। इतना ही नहीं सेल के दौरान बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील्स और लिमिटेड टाइम डिस्काउंट्स भी दिए जाएंगे।
Flipkart Big Billion Days
Flipkart पर सेल में डिस्काउंट के साथ ही पास भी मिल रहा है। सभी पास की कीमत अलग अलग रखी गई और इन पास के आधार पर सामान खरीदने पर भारी छूट मिलेगी। बता दें कि Flipkart में भारी डिस्काउंट के साथ अब पास भी मिल रहे है। अलग अलग सामान को खरीदने के लिए पास जारी किए गए है और पास की कीमतों के आधार पर ऑफर दिया जा रहा है।
Flipkart Pass Offer
Flipkart की 23 सितंबर से Flipkart Big Billion Days सेल शुरू होने वाली है। आईए जानते है सभी पास के बारे में विस्तार से।
- Pass For Electronics: Flipkart में सेल के दौरान Electronics सामान खरीदने के लिए 99 रुपये का पास मिल रहा है इस पास को खरीदने के बाद 1,000 का डिस्काउंट मिलेगा।
- Pass For Refrigerators: Flipkart में सेल के दौरान 25 हजार रुपये से अधिक के Refrigerators खरीदने के लिए 99 रुपये का पास मिल रहा है इस पास को खरीदने के बाद 1,000 का डिस्काउंट मिलेगा।
- Pass For Gadgets: Flipkart में सेल के दौरान Earphones, Powerbanks और गैजेट का सामान खरीदने के लिए सिर्फ 9 रुपये का पास मिल रहा है इस पास को खरीदने के बाद 200 का डिस्काउंट मिलेगा।
- Pass For Fashion: Flipkart में सेल के दौरान Earphones, Powerbanks और गैजेट का सामान खरीदने के लिए सिर्फ 9 रुपये का पास मिल रहा है इस पास को खरीदने के बाद 200 का डिस्काउंट मिलेगा।
- Pass For Furniture: Flipkart में सेल के दौरान सोफा, Bed खरीदने के लिए तीन पास जारी किए गए है। Silver Pass 49 रुपये का है जिसमें 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Gold Pass 99 रुपये का है जिसमें 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और Platinium पास 199 रुपये का है जिसमें 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।