Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

AC पर मिल रही है तगड़ी छूट, खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की

11:35 AM Aug 06, 2024 IST | Aastha Paswan

Flipkart Sale: AC की खरीद पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 6 अगस्त से बिग बचत सेल में स्मार्ट एसी की खरीद पर 39 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

AC पर मिल रही है तड़गी छूट

Flipkart पर बिग बचत डेज़ सेल का आज आखिरी दिन है। सेल में ग्राहक टीवी और बाकी अप्लायंस को 80% की छूट पर घर ला सकते हैं। यहां से टीवी, पंखा, फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन, सबकुछ काफी कम दाम पर मिल जाएगा। अब धीरे-धीरे एयर कंडिशन का मौसम चला जाएगा, और फिर ठंड आते ही पंखे भी बंद कर दिए जाएंगे। ऑफ सीजन में इलेक्ट्रॉनिक सामान काफी कम दाम पर मिलते हैं।

44% के डिस्काउंट पर घर लाएं AC

MarQ by Flipkart 2024 स्प्लिट एसी 1.5 टन का है, और ये 4 इन 1 कन्वर्टेबल टर्बो कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे 44% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है। छूट के बाद ग्राहक इसे 50,999 रुपये के बजाए 28,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

46,900 रुपये के बजाए 31,490 रुपये में पाएं

Godrej 5 in 1 कन्वर्टेबल कूलिंग 2024 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 32% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है। छूट के बाद ग्राहक इसे 46,900 रुपये के बजाए 31,490 रुपये में घर लाया जा सकेगा। एक्सचेंज ऑफर के तहत एसी को 5,100 रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता है।

IFB AI कन्वर्टेबल 8 इन 1 कूलिंग 2024 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 45% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। छूट के बाद ये एसी 74,990 रुपये के बजाए 40,990 रुपये में घर लाया जा सकता है। इसे 4,555 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी घर लाया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article