Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Flipkart सेल में 50% से ज्यादा छूट पर मिलेगा बिग साइज TV

09:44 AM Sep 30, 2024 IST | Aastha Paswan

Flipkart Sale: अगर आप आधे दाम पर दमदार साउंड वाला TV खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Flipkart पर बढ़ियां सेल चल रही है। सेल के तहत अलग-अलग साइज़ के टीवी को काफी बड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

Flipkart पर बंपर ऑफर

Flipkart बिग बिलियन डेज़ सेल में ऑफर्स की भरमार है. ग्राहक यहां से फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी जैसे सामान की खरीद पर बड़ी बचत कर सकते हैं। सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामान को बड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी बीच बात करें TV पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में तो ग्राहक यहां से छोटे से बड़े साइज़ के ब्रांडेड TV को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं।

Advertisement

iFFALCON

iFFALCON की 55 इंच स्मार्ट TV को ग्राहक सेल में 64% के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे। ऑफर के तहत ये टीवी 73,990 रुपये के बजाए 25,999 रुपये में मिल जाएगी। खास बात ये है कि इस TV पर 2000 रुपये की एक्सट्रा छूट भी मिल जाएगी। इस TV में अल्ट्रा HD 4K डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें 24W का डॉल्बी ऑडियो फीचर दिया जाता है।

Motorola EnvisionX 65

Motorola EnvisionX 65 इंच स्मार्ट गूगल टीवी को 69% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। ये टीवी 1,40,580 रुपये के बजाए 42,999 रुपये में लिस्ट की गई है। इसमें QLED अल्ट्रा HD 4K डिस्प्ले और डॉल्बी विजन मिलता है. इसमें डॉल्बी अटमॉस साउंड सिस्टम भी है।

TCL P71B प्रो 55

TCL P71B प्रो 55 इंच स्मार्ट गूगल टीवी को ग्राहक Amazon सेल में से 57% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस टीवी को ग्राहक 79,990 रुपये के बजाए 33,990 रुपये में घर लाया जा सकता है। ये QLED Ultra HD टीवी है जो कि हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल फीचर के साथ आती है।

Samsung 43

Samsung 43 इंच स्मार्ट टाइजन TV Flipkart सेल में से 36% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस टीवी को ग्राहक 37,900 रुपये के बजाए 23,990 रुपये में घर ला सकते हैं। ये TV डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ आता है।

Redmi 43 इंच अल्ट्रा HD LED

Redmi 43 इंच अल्ट्रा HD LED स्मार्ट फायर टीवी 2024 एडिशन को 52% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस TV को सेल में 52% के डिस्काउंट पर दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 42,999 रुपये के बजाए 20,490 रुपये में खरीदा जा सकता है

(Input From ANI)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article