For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

1 मई से Flipkart की SASA LELE सेल, 50% छूट, डबल ऑफर और रिवॉर्ड

1 मई से Flipkart की सेल में बंपर डील्स और सरप्राइज फ्लैश ऑफर

11:46 AM Apr 30, 2025 IST | Himanshu Negi

1 मई से Flipkart की सेल में बंपर डील्स और सरप्राइज फ्लैश ऑफर

1 मई से flipkart की sasa lele सेल  50  छूट  डबल ऑफर और रिवॉर्ड

Flipkart की SASA LELE सेल 1 मई 2025 से शुरू हो रही है, जिसमें ग्राहकों को 50% छूट, डबल ऑफर और रिवॉर्ड मिलेंगे। इस सेल में TV, स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट की उम्मीद की जा रही है। ग्राहकों के शॉपिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फ्लिपकार्ट सरप्राइज फ्लैश डील और फास्ट डिलीवरी का वादा कर रहा है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर सभी जरुरत का सामान आसानी से मिल जाता है। आज के समय में लोग भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ज्यादा निर्भर रहते है। Flipkart अपने ग्राहकों के लिए एक वर्ष में कई बार सेल लगाता है जिसमें ग्राहकों को खाद्य सामान,इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते दामों में आसानी से मिल जाता। अब अपने ग्राहकों के लिए Flipkart ने एक और सेल की घोषणा कर दी है यह SASA LELE सेल 1 मई 2025 से शुरू हो जाएगी लेकिन इस बार की सेल अन्य सेल की तुलना में अलग नजर आ रही है। क्योंकि इस सेल में 50 प्रतिशत की छूट के साथ दो गुना ऑफर और रिवॉर्ड भी मिलेंगे।

Public Wi-Fi पर हैकर्स का खतरा, वित्तीय सुरक्षा पर सरकार की सलाह

SASA LELE सेल की खासियत

Flipkart की सबसे बड़ी सेल Big Billion Day सेल का लोगों को इंतजार रहता है क्योंकि इस सेल में सामान सस्ते दामों और बैंक ऑफर में मिलता है। लेकिन इस बार SASA LELE सेल के बारे में Flipkart ने बताया कि यह डबल सेल है क्योंकि इस सेल में 50 प्रतिशत की छूट के साथ डबल रिवॉर्ड, ऑफर और एक के साथ एक मुफ्त सामान और कई बैंक ऑफर मिलेंगे।

TV, SmartPhone पर बंपर सेल

SASA LELE सेल में TV और SmartPhone में बंपर डील देखने को नजर आ सकती है। Samsung, Iphone, NOTHING स्मार्टफोन की कीमतों में भारी गिरावट और ऑफर मिलने की संभावना है। साथ ही LG, SONY और SAMSUNG की TV पर बंपर सेल मिल सकती है। बता दें कि इस सेल में ग्राहक के SHOPPING एक्सपीरियंस को बढ़ावा देने के लिए कम समय में सामान घर पहुंचाना और सरप्राइज फ्लैश डील भी मिलेगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×