Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए भाजपा नेता, तरुण चुघ ने AAP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

05:48 PM Sep 03, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Flood in Punjab Updates

Flood in Punjab Updates: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ बुधवार को राहत सामग्री को लेकर अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हुए। हालांकि, उन्होंने पंजाब सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए। तरुण चुघ ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का आपदा को लाने में रोल है। नहर-नालों के न किनारे पक्के कराए और न ही उनकी मरम्मत कराई। आम आदमी पार्टी की सरकार की शह पर अवैध खनन चला, जिसका परिणाम पूरा पंजाब भुगत रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में सरकार को जो उपाय करने चाहिए थे, सरकार उसमें विफल रही है।

Tarun Chugh: आप सरकार पर साधा निशाना

Advertisement
Tarun Chugh

भाजपा नेता ने कहा, "पंजाब सरकार के मंत्री ने सदन में खड़े होकर बयान दिया कि बाढ़ से निपटने के लिए पूरे इंतजाम हैं और कई सौ करोड़ रुपए खर्च की बात कही।" तरुण चुघ ने सवाल उठाए कि वह पैसा कहां खर्च हुआ है, क्योंकि पंजाब में कहीं पानी नहीं रुक रहा है। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए फिर कहा कि पंजाब सरकार फेल हुई है।

Flood in Punjab Updates: भाजपा ने सेना और पुलिस का आभार जताया

राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों की प्रशंसा करते हुए भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "सुरक्षाबल, पुलिस, सेना और एनडीआरएफ का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने आपदा में करीब 11 हजार लोगों को पानी के अंदर से निकाला। क्षेत्र के अस्पताल, समाजसेवी संस्था, गुरुद्वारे और मंदिरों का भी धन्यवाद करता हूं, जो लगातार आपदा से जूझ रही जनता के साथ खड़े हैं। लोगों तक खाना-पीना पहुंचाया जा रहा है।"

Tarun Chugh ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

Tarun Chugh

उन्होंने बताया कि हम अजनाला में लोगों के लिए खाने-पीने के सामान और दवाइयों समेत जरूरी सामग्री लेकर जा रहे हैं। इस दौरान, केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। पंजाब सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी समीक्षा की है। केंद्र की तरफ से राज्य को पूरी मदद मिल रही है।" चुघ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पंजाब के ऊपर भयंकर आपदा है। पूरा पंजाब आपदा से लड़ने के लिए एकजुट होकर आए।

Punjab Flood Updates

Punjab Flood Updates

आज बुधवार को पंजाब में लगातार बारिश हो रही है। जिस वजह से हालात और बिगड़ गए हैं। स्थिति को देखते हुए कई जिलों में स्कूल 7 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं। सभी 23 जिलों में पानी भरा है। इससे 1200 से ज्यादा गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। 30 से अधिक लोगों की जान गई है तो कई लापता हैं।

Punjab Weather Today

Punjab Flood Updates

Flood in Punjab Updates: पंजाब में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के वजह से बाढ़ के हालात हैं। पंजाब ही नहीं देश के अलग-अलग राज्यों में भी कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल हो या पंजाब सब जगह त्राहिमाम मचा हुआ है। पंजाब के सभी 23 जिलों को अलर्ट जोन में रखा गया है। पंजाब अब बाढ़ प्रभावित राज्य बन चुका है। कल यानी गुरूवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और AAP संयोजक केजरीवाल भी पंजाब पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:पंजाब में बाढ़ से हालात बिगड़े, सभी स्कूल-कॉलेज इस तारीख तक बंद

पंजाब सरकार ने बाढ़ के कारण बिगड़ी स्थिति को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले 3 सितंबर तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की गई थी। इस समयसीमा को बढ़ाकर 7 सितंबर कर दिया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पंजाबभर के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। सभी से अनुरोध है कि वे स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।”

Advertisement
Next Article