Floral saree पहननी है लेकिन कंफ्यूज़ हैं? Kareena Kapoor के इस लुक से पाएं परफेक्ट इंस्पिरेशन
फ्लोरल साड़ी में Kareena Kapoor: परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन
बॉलीवुड की बेगम और फैशन क्वीन करीना कपूर खान जितनी शानदार अदाकारा हैं, उतना ही बेहतरीन उनका ड्रेसिंग सेंस भी है।
वो चाहे वेस्टर्न आउटफिट्स पहनें या ट्रेडिशनल इंडियन वियर, हर बार अपने लुक से फैशन लवर्स का दिल जीत लेती हैं।
हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो बेहद खूबसूरत फ्लोरल साड़ी में नजर आ रही हैं।
अगर आप भी यह सोचकर कन्फ्यूज़ हैं कि गर्मियों में कौन सी फ्लोरल साड़ी पहनी जाए जो स्टाइलिश भी हो और कम्फर्टेबल भी, तो करीना का यह लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।
इस तस्वीर में करीना ने हल्के रंग की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी है, जो गर्मी के मौसम में एकदम सटीक चॉइस है।
Party में दिखना है सबसे अलग? Shruti Haasan की ब्लैक ड्रेस से लीजिए ग्लैमरस इंस्पिरेशन
उन्होंने मिनिमल मेकअप और बेहद सिंपल हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। न कोई हैवी ज्वेलरी, न ही ओवरडन आउटफिट — सिर्फ साड़ी की सादगी और करीना का कॉन्फिडेंस ही इस लुक की जान है।
गर्मियों में हैवी आउटफिट्स पहनना असहज हो सकता है, ऐसे में हल्के कपड़े और सॉफ्ट प्रिंट्स वाली फ्लोरल साड़ी बेस्ट ऑप्शन होती है।
ये आपको स्टाइलिश भी बनाती है और ठंडक का एहसास भी कराती है। करीना की यह साड़ी कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक में एकदम परफेक्ट बैठती है।
करीना कपूर का ये लुक हमें ये सिखाता है कि ज़रूरी नहीं हर बार भारी कपड़े और एक्सेसरीज़ ही फैशन को दर्शाएं। सादगी, कॉन्फिडेंस और सही स्टाइलिंग से आप हर मौके पर अलग दिख सकती हैं।