टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सर्दियों के मौसम में लगाएं यें 5 Flower Plants, जो आपकी बालकनी को बनाएंगे हरा-भरा

05:50 PM Nov 27, 2025 IST | Kajal Yadav
Flowering Plants for Winter Season (Source: punjab kesari file)

Flowering Plants for Winter Season: सर्दियों का मौसम फूलों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। फूल हर किसी को पसंद होते हैं, क्योंकि इससे घर में सकारात्मकता आती है। इस मौसम में पौधों को रोजाना पानी देने की भी झंझट नहीं रहती है। हालांकि, कुछ लोगों को लगता है कि ठंड में प्लांट्स जल्दी लग नहीं पाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, आज हम आपको 5 ऐसे फूलों के पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सर्दियों में भर-भरकर फूल देते हैं। चलिए जानते हैं इन्हें लगाने का तरीका।

Advertisement

Flowering Plants for Winter Season: सर्दियों के मौसम में लगाएं यें फूल

गेंदा - Marigold

Flowering Plants for Winter Season (Source: social media)

वैसे तो गेंदें का फूल हर मौसम में लगाया जा सकता है, लेकिन सर्दियों में गेंदा खूब बढ़ता है और भर-भरकर फूल देता है। इसमें पीले और नारंगी फूल आते हैं, जो आपकी छत और बालकनी को एक खूबसूरत लुक देते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल आप पूजा और सजावट के लिए भी कर सकते हैं। गेंदा लगाने के लिए नर्सरी से इसका पौधा ले आएं और 10 से 12 इंच के पॉट में लगा दें। इसे 3 से 4 दिन में पानी दें और 4 से 5 घंटे धूप जरूर दिखाएं।

गुलाब - Rose

winter flowers name (Source: social media)

गुलाब का फूल हर किसी को पसंद होता है। सर्दियों के मौसम में गुलाब की ग्रोथ भी काफी अच्छी होती है। कम धूप में भी गुलाब के फूल अच्छी तरह खिलते हैं और हर तरफ इनकी महक फैल जाती है। लाल, पीले, सफेद और गुलाबी रंग के गुलाब बालकनी और छत को बहुत खूबसूरत लुक देते हैं। ये पॉट्स और ग्रो बैग दोनों में लगाया जा सकता है। गुलाब की ग्राफ्टेड नर्सरी प्लांट लें और 12 से 15 इंच के पॉट में इसे जड़ के साथ मिट्टी में दबाकर लगाएं। हर 3 से 4 दिन में पानी दें और सूखी पत्तियों को काटते रहें। इससे पौधे की ग्रोथ काफी अच्छी होती है।

पेटुनिया - Petunia

flowers that grow in winter (Source: social media)

पेटुनिया में पर्पल, पिंक, रेड, व्हाइट जैसे कई रंगों के फूल आते हैं। ये एक बेल की तरह होता है, जिसे आप रेलिंग या हैंगिंग पॉट्स में लगा सकते हैं। सर्दियों में इसे लगाने से घर के कोने-कोने में इसकी महक फैल जाती है। नर्सरी से इसका पौधा ले आएं और 8 से10 इंच के पॉट या हैंगिंग बास्केट में लगा दें। पेटुनिया का पौधा चौड़ी जगह पसंद करता है, इसलिए एक पॉट में 1 से 2 पौधे ही लगाएं। मुरझाए फूलों को तुरंत तोड़ें हटा दें।

गुलदाउदी - Chrysanthemum

winter flowers name (Source: social media)

गुलदाउदी नवंबर से फरवरी तक लगातार फूल देने वाला पौधा है। ये ठंड में काफी अच्छी तरह से बढ़ता है। इसका इस्तेमाल आप सजावट के लिए भी कर सकते हैं। नर्सरी से इसका पौधा लाकर गमले में लगा दें। गुलदाउदी को ज्यादा पानी देने की भी जरूरत नहीं है। लेकिन समय-समय पर पिंचिंग (ऊपरी नरम हिस्से को हल्का तोड़ना) बहुत जरूरी है, ताकि पौधा झाड़ी की तरह फैले।

पैंसी प्लांट - Pansy Plant

Flowering Plants for Winter Season (Source: social media)

पैंसी प्लांट भी सर्दियों में लगाने के लिए एक बेस्ट पौधा है। इसके फूल आपकी छत को एकदम यूनिक लुक देते हैं। यह कम धूप और हल्की छांव में भी अच्छी तरह खिल जाता है। एक चौड़ा पॉट लें, इसमें पौधे को हल्के हाथ से मिट्टी में दबा दें। अगर आप इसे रोजाना 2 से 3 घंटे धूप में रखते हैं, तो ये और भी अच्छी तरह खिलता है। पैंसी ठंड में बहुत अच्छे फूल देता है, इसलिए इसे तेज धूप में नहीं रखना चाहिए।

Also Read: 5 Lucky Plants से घर में आएगी Positive Energy, साथ ही खूबसूरत दिखेगा आपका Living Room

Advertisement
Next Article