Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुरुग्रामवासियों को फ्लाईओवर की सौगात

NULL

11:19 AM Jul 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्रामवासियों को हीरो होण्डा चौक पर नवनिर्मित फ्लाईओवर का उद्घाटन कर सौगात दी है जिससे यहां के लोगों की वर्षो सेे लंबित मांग पूरी हुई है। मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सेस कंट्रोलड हाइवे(एनएच-48) पर हीरो होंडा चौक स्थित 8 लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर केंद्रीय योजना एवं शहरी विकास राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित थे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में चल रही विभिन्न परियोजनाओं में से 2 बड़ी परियोजनाएं पूरी होने को है, जिनको वे आगामी 14 अगस्त को लोगों का समर्पित करेंगे। उन्होंनेे कहा कि वर्तमान सरकार गुरुग्राम के विकास पर पूरा ध्यान दे रही है और जैसा कि लोग देख रहे है कि करोड़ो रूपए की परियोजनाओं पर यहां काम चल रहा है। ये परियोजनाएं निर्धारित समय अवधि से पहले पूरी हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम ही नहीं पूरे प्रदेश में जो परियोजनाएं लंबे समय से लटकी हुई थी उनके कार्यों में भी तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने से अब हीरों होंडा चौक पर जाम नहीं लगेगा, वहीं दूसरी ओर सैक्टर-10, कादीपुर, बसई, झज्जर, सुलतानपुर आदि की ओर जाने वाले वाहन चालकों को खेडकी दौला टोल प्लाजा से घुमकर नहीं आना पड़ेगा और अब इस ओर जाने वाले लोगों को हीरों होंडा चौक से ही सीधा मार्ग मिल जाएगा। इसी प्रकार, देश के अन्य स्थानों जैसे कि जयपुर-अजमेर-अहमदाबाद-मुंबई जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी और जाम से राहत मिलेगी।

इस मौके पर गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, हरियाणा आवास बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जी एल शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, भाजपा के प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू व रमन मलिक, भाजपा नेता कुलभूषण भारद्वाज, योगिता धीर,अन्नू यादव, कमल यादव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप यादव, मेजर टी सी राव, एनएचएआई के प्रौजेक्ट डायरेक्टर एके शर्मा, महाप्रबंधक मनोज कुमार, प्रबंधक तकनीकी बी बी जिदंल व पीके कौशिक, आई जी सीआइडी अनिल राव, नगर निगम आयुक्त वी उमा शंकर, मंडल आयुक्त डी सुरेश, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, उपायुक्त विनयसिंह, हुडा प्रशासक यशपाल यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति तथा जिला प्रशासन के वरिष्ट अधिकारी उपस्थित थे।

– सतबीर ,शशि सैनी, अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article