टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्रतिस्पर्धा क्षमता में सुधार पर ध्यान दें निर्यातक

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्योग और निर्यातकों को सरकारी सब्सिडी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और इसके बजाए प्रतिस्पर्धी होने पर ध्यान देना चहिए।

06:51 AM Jun 07, 2019 IST | Desk Team

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्योग और निर्यातकों को सरकारी सब्सिडी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और इसके बजाए प्रतिस्पर्धी होने पर ध्यान देना चहिए।

नई दिल्ली : वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्योग और निर्यातकों को सरकारी सब्सिडी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और इसके बजाए प्रतिस्पर्धी होने पर ध्यान देना चहिए। उन्होंने यहां कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी कार्यक्रम या महत्वकांक्षी योजना केवल सब्सिडी और सरकारी मदद पर चल सकती है। हमें इस निरंतर प्रयास और मांग से बाहर निकलना है…और हमारे उद्योग को सही मायने में प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर बनाना है। 
व्यापार बोर्ड और व्यापार विकास एवं संवर्द्धन परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में मेरा अपना अनुभव यह है कि जहां कहीं हमने सब्सिडी समाप्त की, उद्योग और व्यापार में वृद्धि और प्रगति हुई।’’ मंत्री ने उद्योग की मजबूती बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया क्योंकि इससे विनिर्माण और निर्यात को गति देने में मदद मिलेगी। 
उन्होंने कहा कि इससे अगले पांच साल में 1,000 अरब डालर के वस्तुओं तथा 1,000 अरब डालर के सेवा निर्यात का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। साथ ही अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत होगी। गोयल ने कहा कि उद्योग तथा अन्य संबंधित पक्षों को साथ मिलकर काम करने तथा लॉजिस्टिक तथा औद्योगिक वृद्धि को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिये उपलब्ध साधनों का उपयोग करने की जरूरत है।
Advertisement
Advertisement
Next Article