Holi के बाद गाड़ियों की सीट साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
गाड़ियों की सीट से होली का रंग हटाने के सरल उपाय
होली के जश्न के बाद कपड़े और गाड़ियों की साफ-सफाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
होली खेलने के बाद कई लोग अपनी गाड़ी से ही या पैसेंजर गाड़ी से ही सफर करते है इस दौरान गाड़ियों की सीट भी गंदी हो जाती है।
ऐसे में गाड़ियों की साफ-सफाई और सीट साफ करने एक बड़ी चुनौती बन जाती है।
गाड़ियों में पहले से ही सावधानी बरती जाए तो सीट ज्यादा गंदी नहीं होगी।
ध्यान रखना चाहिए की कपड़े गीले कपड़े पहनकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए या बैठना नहीं चाहिए।
गाड़ी के केबिन में सभी सामान को अखबार या किसी कागज से ढ़क लेना चाहिए
होली का कलर लग जाता है तो कलर को तुरंत साफ कर देना चाहिए क्योंकि कलर सूखने के बाद साफ करने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
होली के कलर को साफ करने के लिए पहले पानी से साफ करें। अगर पानी से भी साफ नहीं होता है तो सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए।
हल्के रंग को साफ करने के लिए सर्फ या शैंपू से भी कलर को साफ किया जा सकता है।