गर्मी में टिफिन में रखा खाना खराब न हो इसके लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
टिफिन का खाना गर्मी में सुरक्षित रखने के आसान उपाय
11:16 AM Apr 10, 2025 IST | Shweta Rajput
Advertisement
गर्मियां आते-आते अपने साथ कई परेशानियां भी लाती हैं। गर्मियों में खुद के साथ-साथ खाने-पीने की चीजों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है
अगर आपका भी खाना जल्दी खराब हो जाता है तो आप इन आसान तरीकों को अपना सकते हैं, जिससे आपका खाना गर्मियों में लंबे समय तक भी खराब न हो सके
गर्मी के दिनों में स्टील या इंसुलेटेड टिफिन का उपयोग करें
गर्मी के दिनों में टिफिन में चपाती, रोटी, दाल, चावल, सैंडविच लंच में रखें
अगर ऑफिस में फ्रिज नहीं है, तो ऐसे में आप लंच को कवर से निकालकर AC में रख सकते हैं
गर्मी के मौसम में टिफिन में ऐसी चीजें न ले जाएं, जिसमें खट्टी चीजें डाली गई हों
हर रोज टिफिन को गर्म पानी और साबुन से अच्छे से धोएं
Advertisement