Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए रुपिंदर की भारतीय टीम में वापसी

इस दौरे के साथ अनुभवी डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह की टीम में वापसी हो रही है। रीड़ को हाल ही में टीम के मुख्च कोच का पदभार सौंपा गया है।

02:10 PM May 01, 2019 IST | Desk Team

इस दौरे के साथ अनुभवी डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह की टीम में वापसी हो रही है। रीड़ को हाल ही में टीम के मुख्च कोच का पदभार सौंपा गया है।

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने अगले महीने से शुरू हो रहे आस्ट्रेलिया दौरे के लिए पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का यह नए कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में पहला दौरा होगा। इस दौरे के साथ अनुभवी डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह की टीम में वापसी हो रही है। रीड़ को हाल ही में टीम के मुख्च कोच का पदभार सौंपा गया है। वह हरेंद्र सिंह का स्थान ले रहे हैं। टीम में दिग्गज ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह की वापसी हुई है।

वहीं जलंधर के मिडफील्डर जसकरन सिंह को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह के पास ही है जबकि सुरेंद्र कुमार को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। यह भारत का इस साल दूसरा बड़ा टूर्नामेंट है। टीम ने मार्च में सुल्तान अजलान शाह कप में हिस्सा लिया था जहां उसे रजत पदक मिला था। टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।

टीम : गोलकीपर : पी.आर. श्रीजेश, कृष्णा बी पाठक, डिफेंडर : रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार (उप-कप्तान), हरमनप्रीत सिंह, बिरेंद्र लाकरा, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह। मिडफील्डर : हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरन सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा। फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, सुमित कुमार जूनियर, अरमान कुरैशी।

Advertisement
Advertisement
Next Article