बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन व सामाजिक सहभागिता हेतु सम्मानित होंगे एचआईवी सर्वाइवरः मंगल पांडेय
स्वास्थ्य विभाग राज्य के 85 लांग टर्म एचआईवी सर्वाइवर को 30 जून को पटना में सम्मनित करेगा। उक्त सभी सर्वाइवर को बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन और सामाजिक सहभागिता में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
10:30 PM Jun 29, 2022 IST | Desk Team
पटना: स्वास्थ्य विभाग राज्य के 85 लांग टर्म एचआईवी सर्वाइवर को 30 जून को पटना में सम्मनित करेगा। उक्त सभी सर्वाइवर को बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन और सामाजिक सहभागिता में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा। दस साल या उससे अधिक समय से जो एचआईवी संक्रमित स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें लांग टर्म एचआईवी सर्वाइवर कहा गया है। सर्वाइवर एवं अन्य कर्मियों को स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Advertisement
इस संबंध में श्री पांडेय ने कहा कि सर्वाइवर के साथ कोरोना संक्रमण काल में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों तक एआरवी दवाओं को पहुंचाने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा। साथ ही कोरोना टीकाकरण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए 15 सीएससी (कम्युनिटी सर्पोट सेंटर) के 15 एचआईवी संक्रमित कर्मियों और एआरटी केंद्रों में कार्यरत पीएलएचआइवी (पीपल लिविंग विद एचआईवी एंड एड्स) काउंसलर को भी उक्त अवसर पर सम्मान प्रदान किया जायेगा, ताकि आगे भी ऐसे कार्यों में इनकी सामाजिक सहभागिता बनी रहे।
श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान में एचआईवी संक्रमित व्यक्ति उपलब्ध बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, परिवार एवं समाज के सहयोग से लंबे समय तक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। साथ ही वे समाज के सभी क्षेत्रों में अपना अहम योगदान भी दे रहे हैं।
Advertisement