Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अभियान-40 द्वारा 60-62वीं बीपीएससी की साक्षात्कार प रीक्षा के लिए मार्गदर्शन सेमीनार व मॉक इंटरव्यू का आयोजन

संस्थान को अपना स्नेह एवं मार्गदर्शन सदा देते रहेंगे। कार्यक्रम आरंभ होने पर उपस्थित गणमान्य को पौधा देकर सम्मानित किया गया।

07:09 PM Nov 11, 2018 IST | Desk Team

संस्थान को अपना स्नेह एवं मार्गदर्शन सदा देते रहेंगे। कार्यक्रम आरंभ होने पर उपस्थित गणमान्य को पौधा देकर सम्मानित किया गया।

पटना : गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फॉउण्डेशन नई दिल्ली द्वारा संचालित अभियान-40 (आईएएस ) द्वारा आज ई-5 पीसी कॉलोनी, नियर साई नेत्रालय, कंकड़बाग में संस्था के बीपीएससी के 60-62 वी परीक्षा की साक्षात्कार परीक्षा हेतु मार्गदर्शन सेमिनार एवं मॉक इंटरव्यू का आयोजन’’ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फॉउण्डेशन नई दिल्ली के अध्यक्ष विलास कुमार ने किया।

इस सेमिनार का उद्घाटन करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् एवं कुलपति पटना विश्वविद्यालय प्रो. (डा.)रास बिहारी प्रसाद सिंह ने अभियान-40 से जुड़े सभी शिक्षकों एवं इस संस्थान के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन लोगों के मेहनत और लग्न का फल है जो इतने तादाद में इस संस्थान के छात्र-छात्राओं को सफलता इससे पहले भी मिली है।

दिल्ली के अध्यक्ष विलास कुमार ने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि समाज के गरीब तबके के बच्चे जो महंगे कोचिंग संस्थान में नहीं पढ़ पाते हैं उन्हें इस कोचिंग संस्थान द्वारा नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराकर उनके लक्ष्य को पूरा कराना है। उन्होंने उपस्थित गणमान्य शिक्षाविदों से आग्रह किया है वे सदैव इस संस्थान को अपना स्नेह एवं मार्गदर्शन सदा देते रहेंगे। कार्यक्रम आरंभ होने पर उपस्थित गणमान्य को पौधा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विख्यात शिक्षाविद प्रो. डा. पूर्णिमा शेखर, अनिल कुमार,चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल, अजय सिंह, आई.आर.एस, मिथिलेश मिश्र, आई.ए.एस, डा. राजीव कुमार, बि.प्रो.से., नीरज कुमार झा, संजय जायसवाल, अविनाश राय, जितेन्द्र कुमार, पप्पू कुमार, नीतीश कुमार, रविकांत के अलावे गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फॉउण्डेशन नई दिल्ली के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article